भभुआ नगर. शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने व छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इतना ही नहीं विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर हो इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति भी की गयी है. लेकिन, ताजा मामला कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के मध्य विद्यालय सोंधी का आया है. यहां छात्र- छात्राओं को गुरुजी पढ़ा नहीं रहे हैं, बल्कि गुरुजी निद्रासन में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर ऐसे वायरल हो रहे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दरअसल, मामला यह है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले एक गुरु जी नहीं बल्कि दो-दो गुरु जी एकसाथ वर्ग कक्ष में नींद फरमा रहे हैं. जबकि, पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी डेस्क पर बैठकर आपस में शोरगुल कर रहे हैं. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में खास बात यह देखा गया कि केवल गुरुजी ही नहीं, बल्कि छात्र भी पढ़ाई छोड़ कर गुरुजी के साथ-साथ डेस्क पर आराम फरमा रहे हैं. इधर, वर्ग कक्ष में आराम फरमा रहे गुरु जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जिले के कई शिक्षकों ने भी इस तरह के वीडियो वायरल होने पर नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि एक दो लोगों के चलते शिक्षकों की गरिमा में गिरावट आ रही है. गौरतलब है कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए लगातार कई तरह के नये-नये फरमान जारी किये जा रहे हैं. इसके बावजूद गुरुजी लोगों में सुधार नहीं हो रहा है. कभी विद्यालय में नींद लेते हुए गुरुजी लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है, तो कभी घर बैठे ही गुरुजी विद्यालय में उपस्थित रहने की हाजिरी दर्ज करा ले रहे हैं. हालांकि, विभाग द्वारा ऐसे गुरुजी पर लगातार शिकंजा भी कसा जा रहा है, इसके बावजूद जिले के गुरुजी में कोई विशेष सुधार होता दिख नहीं रहा है. बोले बीइओ इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अक्षय पांडे ने कहा कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर शिक्षक वर्ग कक्ष में सोया हुआ है, तो यह गंभीर विषय है. प्रधानाध्यापक व संबंधित शिक्षक को जवाब तलब किया जायेगा, साथ ही मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बोले प्रधानाध्यापक इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक प्रयाग सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो सोंंधी विद्यालय का है. जिन शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, इसलिए वह विद्यालय में ही सो गये थे. इसी दौरान किसी द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है