23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शनिवार की शाम सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शनिवार की शाम सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन लोगों को वाराणसी रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, पहली दुर्घटना शनिवार की रात दशहरा के मेला घूमने के दौरान शुक्ल पिपरा गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सदुल्लापुर गांव निवासी शिव बच्चन प्रजापति के पुत्र बंशीधर प्रसाद व अंकुश कुमार के पुत्र आर्यन कुमार शामिल है, जो बाइक से मोहनिया आ रहे थे. वहीं, यूपी के ककरैत गांव निवासी अशोक राय के पुत्र दीपक राय जो कर्महरि अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी आमने-सामने बाइक की टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को लेकर अनुमंडल अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दूसरी दुर्घटना शनिवार की रात को भरखर काली मंदिर के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों घायल को हायर सेंटर डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया. घायलों में दसौती गांव निवासी तसव्वुर मियां के पुत्र आरिफ सलमानी व भोला यादव के पुत्र निलेश यादव बताये जाते हैं. वहीं, तीसरा दुर्घटना शनिवार की रात बाइक से मोहनिया अपने रिश्तेदारी में यूपी के जमनिया से आ रहा था, तभी समेकित चेकपोस्ट पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल बाइक सवार जमनिया गांव के सत्यम जायसवाल के पुत्र अंकित जायसवाल बताया जाता है. गौरतलब है कि दुर्गापूजा मोहनिया जिला पार्षद गीता पासी अस्पताल में सभी घायलों का हर संभव इलाज कराने में लगी रही, जिन्होंने रात 12 बजे तक रुक कर अस्पताल में आ रहे घायलों का इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें