9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहेजना मोड़ के पास हलवाई की मौत, लू लगने की आशंका

स्थानीय थाना क्षेत्र के सहेजना मोड़ के पास एक हलवाई की मौत हो गयी, जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. इसकी लू से मौत की आशंका जतायी जा रही है

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सहेजना मोड़ के पास एक हलवाई की मौत हो गयी, जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. इसकी लू से मौत की आशंका जतायी जा रही है. मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिंदपुरवा गांव निवासी स्वर्गीय दुखी बिंद का 37 वर्षीय कमलेश बिंद बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, कमलेश कुदरा थाना क्षेत्र के बजरहां गांव से शादी विवाह में खाना बनाकर बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी सहेजना मोड़ के पास अचानक तबीयत खराब हुई, तो बाइक से नीचे उतर गया. उसी दौरान रास्ते से जा रहे राहगीरों से पानी मांगा, जिसके बाद राहगीरों द्वारा उसके घर पर तबीयत खराब होने की सूचना दी गयी. जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि लू लगने से इनकी मौत हो गयी है. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि सहेजना मोड़ के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया हैं. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

लू लगने से वृद्ध की मौत, करजांव बधार में मिला शव

चैनपुर. थाना क्षेत्र के करजांव बधार में लू लगने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय थाने को रविवार को शाम मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. मृतक वृद्ध की पहचान मसोइ गांव निवासी 80 वर्षीय चुल्हाई बिंद के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव को पंचनामा के बाद रविवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इधर, इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि करजांव गांव के दक्षिण बधार में एक वृद्ध मृत अवस्था में पड़ा मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी, तो पुलिस शव को अज्ञात मानकर पंचनामा में जुट गयी. इस दौरान अंधेरा हो गया और लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी, जिसमें से कुछ लोगों द्वारा मृतक वृद्ध की पहचान कर ली गयी. मृतक चुल्हाई बिंद की पहचान होते ही पुलिस द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना के मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये थे व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. शव की पहचान होते ही पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तेज धूप व गर्मी में लू लगने से मौत की बात बतायी जा रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया लू से ही मौत की बात पता चल रही है, लेकिन इसका असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें