29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल प्रधानाध्यापक की इलाज के दौरान हुई मौत

शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए करौंदी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की रविवार को इलाज के दौरान वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी. मृत प्रधानाध्यापक भभुआ प्रखंड के डीहरमा गांव निवासी स्व रामफल पासवान के 52 वर्षीय बेटे बैरिस्टर पासवान बताये जाते हैं.

भभुआ सदर. शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए करौंदी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक की रविवार को इलाज के दौरान वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी. मृत प्रधानाध्यापक भभुआ प्रखंड के डीहरमा गांव निवासी स्व रामफल पासवान के 52 वर्षीय बेटे बैरिस्टर पासवान बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, प्रधानाध्यापक शनिवार को दोपहर दो बजे कुदरा बाजार करने के लिए गये थे, इसी दौरान कुदरा सकरी मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया था. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्रधानाध्यापक को इलाज के लिए कुदरा सीएचसी से रेफर के बाद भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. यहां उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर अभिलाष चंद्रा ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन प्रधानाध्यापक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले गये, जहां इलाज के क्रम में प्रधानाध्यापक ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद प्रधानाध्यापक का वाराणसी अस्पताल में ही पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गांव डीहरमा पहुंचा, जहां शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. प्रधानाध्यापक की मौत की सूचना पर रविवार को उनके गांव लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. सूचना पर जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल भी मृत प्रधानाध्यापक के गांव पहुंचे, जहां उनके द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढ़स बंधाया गया. जिप सदस्य ने बताया कि मृत शिक्षक शनिवार दोपहर कुदरा बाजार करने के लिए गये थे. सकरी मोड़ के समीप अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, उनका इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गयी है. बताया कि बैरिस्टर पासवान जागेबरांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करौंदी में प्रधानाध्यापक थे और वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे, जिनकी मृत्यु की सूचना पर आसपास के इलाकों में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें