10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव ड्यूटी के लिए योगदान कर घर लौट रहे स्वास्थकर्मी की लू लगने से मौत

गुरुवार की देर शाम मोहनिया में चुनाव ड्यूटी के लिए योगदान कर रोहतास के इंद्रपुरी के पास अपने गावं लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शिवनारायण प्रसाद की लू लगने के कारण मौत हो गयी.

भगवानपुर. गुरुवार की देर शाम मोहनिया में चुनाव ड्यूटी के लिए योगदान कर रोहतास के इंद्रपुरी के पास अपने गावं लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शिवनारायण प्रसाद की लू लगने के कारण मौत हो गयी. उक्त कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में अनुसेवक के पद पर पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भीषण गर्मी व हीट वेब के कारण उक्त कर्मी की मौत आशंका जतायी जा रही है. हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकेगा. मृत अनुसेवक रोहतास जिला क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी क्षेत्र निवासी शिवनारायण प्रसाद की उम्र करीब 54 वर्ष है. घटना के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि एक जून को होने वाले मतदान को लेकर अनुसेवक शिवनारायण प्रसाद की ड्यूटी मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. गुरुवार को वह मोहनिया में चुनाव ड्यूटी के लिए योगदान देकर शाम को अपने गांव इंद्रपुरी जा रहे थे, इसी दरम्यान गांव के करीब 4 से 5 किलोमीटर पहले अचानक उनकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इस घटना के बाद सासाराम संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर सासाराम के सदर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि अनुसेवक की मौत हीट वेव से हुई है. हालांकि मौत के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. गौरतलब है कि जिले में चुनाव कर्मी की यह दूसरी मौत है. गुरुवार को ही एक शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी की भभुआ में योगदान कर अपने घर मोहनिया जाने के बाद लू लगने के कारण मौत हो गयी थी. उसके तुरंत बाद अनुसेवक शिवनारायण प्रसाद की मौत हो गयी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें