नववर्ष पर शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए चेकपोस्ट पर चौकसी बढ़ी
नववर्ष के अवसर पर शराब तस्करों द्वारा शराब की सप्लाई नहीं की जाये, इसको लेकर जिला प्रशासन ने चेकपोस्ट सहित अन्य जगहों पर चौकसी बढ़ाते हुए लगातार छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया है
भभुआ नगर. नववर्ष के अवसर पर शराब तस्करों द्वारा शराब की सप्लाई नहीं की जाये, इसको लेकर जिला प्रशासन ने चेकपोस्ट सहित अन्य जगहों पर चौकसी बढ़ाते हुए लगातार छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया है. इधर, नववर्ष के अवसर पर शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सीमावर्ती गाजीपुर, चंदौली व सोनभद्र के डीएम व एसपी के साथ बैठक की. सीमावर्ती क्षेत्र के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार नववर्ष के आगमन के पूर्व तस्करों द्वारा अवैध शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी बिहार राज्य में किये जाने की संभावना बढ़ गयी है, जिसे देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है. सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों से भी जिला पदाधिकारी ने शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान में समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग करने के लिए कहा. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार राज्य में विगत 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, परंतु सीमावर्ती जिले होने के कारण पड़ोसी राज्य तथा सीमावर्ती जिलों से नशीले पदार्थों के प्रवेश संबंधी कभी-कभी छिटपुट घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसमें कोई व्यक्ति विशेष अथवा गिरोह बनाकर शराब जैसे अन्य नशीले पदार्थों का परिवहन करता पकड़ा जाता है. = चौकसी रहने के बाद भी छोटे-मोटे रास्तों से शराब तस्करी जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि मद्यनिषेध विभाग की व्यापक चौकसी के बावजूद भी छोटे-मोटे रास्तों से शराब तस्कर या असामाजिक तत्व जिले में प्रवेश कर जाते हैं. जिला पदाधिकारी ऐसे तस्करों पर नकेल कसने के लिए पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया, साथ ही कहा कि नववर्ष के अवसर पर नशीले पदार्थों का आवागमन हो सकता है, इसके लिए दोनों जगह के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें. साथ ही बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिले के थानों से सटे चौकी के नियमित संपर्क में रहें तथा जिले में प्रवेश के सभी रास्तों को चिह्नित कर पुलिस बल की व्यापक तैनाती करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है