सड़क हादसे में सहायिका की मौत

कैमूर न्यूज : बहुआरा के समीप मैजिक की चपेट में आयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:09 PM

कैमूर न्यूज : बहुआरा के समीप मैजिक की चपेट में आयी

चांद़

खरीगावां दुर्गावती सड़क पर बहुआरा के समीप मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान चांद पंचायत के पिपरिया गांव के रामसकल राम की 50 वर्षीय पत्नी संतरा देवी के रूप में की गयी है. संतरा देवी दवा लेने के लिए मोहनिया बाइक से गयी थी और दोपहर के करीब दवा लेकर मोहनिया की तरफ से अपने गांव पिपरिया आ रही थी. बहुआरा के समीप चालक मैजिक गाड़ी को बैक कर रहा था. महिला मैजिक की चपेट में आ गयी और वह बुरी तरह से घायल हो गयी. उसके परिजन इलाज के लिए बनारस ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत से गांव तथा परिवार में शोक की लहर है. संतरा देवी की पांच लड़कियां और दो लड़के हैं.

दवा लेने गयी थी मोहनिया

संतरा देवी पति राम सकल राम पिपरिया गांव में आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में काम करती थी. उसकी तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए मोहनिया गयी थी. वहां से दवा लेकर वह लौट रही थी. वहां वापसी के दौरान बहुआरा में हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. संतरा देवी की मौत के बाद परिजन शव को लेकर पुनः बहुआरा घटनास्थल पर आये और सड़क को जाम करना चाहा. परंतु, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर चांद थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version