जिले के हाईस्कूल दिखेंगे ग्रे रंग में व सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालय गुलाबी

जिले के सरकारी विद्यालय भी अब निजी विद्यालय के तरह साफ सुथरे व स्वच्छ दिखेंगे. प्रत्येक तीन वर्ष पर विद्यालयों की रंगाई-पुताई भी की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:02 PM

भभुआ नगर. जिले के सरकारी विद्यालय भी अब निजी विद्यालय के तरह साफ सुथरे व स्वच्छ दिखेंगे. प्रत्येक तीन वर्ष पर विद्यालयों की रंगाई-पुताई भी की जायेगी. खास बात यह है कि जिले के सभी 166 हाईस्कूलों की ग्रे रंग से पुताई की जायेगी, तो सभी 1202 प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों की गुलाबी रंग से पुताई की जायेगी. इधर, विद्यालयों की रंगाई-पुताई कराने के लिए विभाग स्तर से जिला शिक्षा पदाधिकारी व समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ को निर्देशित किया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यालयों की रंगाई पुताई व मरम्मत का कार्य अब जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा प्राथमिकता निर्धारित कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार व वित्तीय अधि सीमा के अनुकूल अधिकृत एजेंसी द्वारा कराया जायेगा. विद्यालयों की रंगाई पुताई का कार्य प्रत्येक तीन वर्ष पर नियमित रूप से होगा. विद्यालय भवन की रंगाई पुताई को लेकर प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के स्कूल के बाहरी भाग को गुलाबी रंग, बॉर्डर में मेरून रंग और भवन के अंदर सफेद रंग का इस्तेमाल किया जायेगा. जबकि, हाईस्कूल के बाहरी भाग में ग्रे रंग के बॉर्डर में नीला रंग और भवन के अंदर सफेद रंग का इस्तेमाल किया जायेगा. दरअसल, सरकारी विद्यालयों में आवश्यकता अनुरूप भौतिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कराया जायेगा. = विद्यालयों में बिजली कनेक्शन के साथ होगा मरम्मत का कार्य जिले के सभी स्कूलों में भौतिक सुविधाओं को दुरुस्त किया जायेगा. शौचालय की मरम्मत, शुद्ध जल की सुविधा, रसोई घर का निर्माण, विद्युतीकरण, बेंच डेस्क की सुविधा, कार्यालय व प्रयोगशाला के उपयोग की सामग्री के साथ साथ विद्यालय भवन की चहारदीवारी का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा. गौरतलब है कि इसके लिए विभाग द्वारा विद्यालयों का सर्वेक्षण कराया गया है. सर्वेक्षण से प्राप्त गणना के आधार पर प्राथमिकता निर्धारित करते हुए प्रथम चरण में आवश्यक अतिरिक्त वर्ग कक्षा का निर्माण, शौचालय का निर्माण व शुद्ध तथा सुरक्षित पेयजल की सुविधा इस वित्तीय वर्ष स्कूलों में उपलब्ध करायी जायेगी. =घर बैठे विद्यालयों में गड़बड़ी का पोर्टल पर करें शिकायत विद्यालय के मरम्मत कार्य सहित अन्य कार्य में अगर किसी प्रकार का गड़बड़झाला किया गया है, तो कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही शिकायत दर्ज करा सकता है. शिक्षा विभाग द्वारा गड़बड़ी की शिकायत के लिए एक पोर्टल भी लांच कर दिया गया है. इस पोर्टल पर लोग 24 घंटे कभी भी शिकायत दर्ज करा सकते है. = प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय में होंगे कार्य विद्यालयों में आवश्यकता अनुरूप भौतिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कराया जायेगा, जहां योजनाओं के चयन व प्राथमिकता का निर्धारण जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी. जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा प्राथमिकता निर्धारित करते हुए अधिकृत एजेंसी द्वारा कार्य कराया जायेगा. साथ ही विद्यालयों की रंगाई-पुताई का कार्य भी प्रत्येक तीन वर्ष पर नियमित रूप से कराया जायेगा. बोले डीपीओ इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र पांडे ने बताया जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सभी योजनाओं का चयन किया जायेगा व प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों की रंगाई-पुताई सहित अन्य कार्य किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version