अनुमंडलीय अस्पताल के लेखा प्रबंधक निलंबित, अस्पताल प्रबंधक का तबादला

स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के लेखा प्रबंधक उपेंद्र चौरसिया को सीएस द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में निलंबित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:39 PM
an image

मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के लेखा प्रबंधक उपेंद्र चौरसिया को सीएस द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में निलंबित कर दिया गया. इसका पत्र अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को भेज जानकारी दी गयी है. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जिलाधिकारी द्वारा 14 जून को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन व जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था दयनीय पायी गयी. जहां-तहां कूड़ा बिखरा पड़ा था. मरीजों के लिए लगाये गये पंखे काम नहीं कर रहा था. चिकित्सक कक्ष में न ही कूलर, न ही एसी की व्यवस्था की गयी थी. आमजनों व चिकित्सकों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी थी. हीट वेव से बचाव के लिए कूलर की व्यवस्था नहीं थी, जबकि पूर्व में सभी अस्पतालों को निदेशित किया गया था कि हिट वेव को देखते हुए छह कूलर की व्यवस्था की जाये. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पूछने पर लेखापाल द्वारा बताया गया कि आवंटन उपलब्ध नहीं है. जबकि, जिला स्तर द्वारा एक माह पूर्व ही आवंटन उपलब्ध करा दिया गया था. इससे यह स्पष्ट होता है कि अपने उच्चाधिकारी को दिग्भ्रमित किया गया. जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष महोदय द्वारा पूर्व में अनुमंडलीय अस्पताल में समीक्षात्मक बैठक की गयी थी. इसमें पाया गया कि लेखापाल की लापरवाही व कार्यस्थल पर ससमय उपस्थित नहीं होने के कारण उनके स्तर से बहुत सारे कार्य व विधि व्यवस्था में कमियां पायी गयी हैं, जो अत्यंत खेद का विषय है. उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत उपेंद्र कुमार चौरसिया लेखापाल, अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया को कार्यहित, जनहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण से ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में इनका पदस्थापन कार्यालय जिला स्वास्थ्य समिति, कैमूर में किया जाता है. गौरतलब है कि 14 जून को अस्पताल के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल के लेखा प्रबंधक व अस्पताल प्रबंधक पर करवाई का निर्देश दिये थे. इसमे लेखा प्रबंधक को निलंबित किया, तो अस्पताल प्रबंधक का तबादला रामगढ़ किया गया हैं. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बदरुद्दीन अंसारी ने बताया कि अस्पताल के लेखा प्रबंधक उपेंद चौरसिया को सीएस द्वारा निलंबित किये जाने का पत्र मिला है. इनसेट:- चार अस्पताल प्रबंधकों का हुआ तबादला मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत कुमार सहित चार प्रबंधक का सीएस डॉ मीना कुमारी द्वारा तबादला किया गया है. सीएस द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिलान्तर्गत कार्यरत अस्पताल प्रबंधक व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को कार्यहित, जनहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नवपदस्थापन स्थल पर किया जा रहा है. इसमें मोहनिया अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक रहे शशिकांत कुमार सिंह को रामगढ़ रेफरल अस्पताल, रामगढ़ रेफरल अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक रहे विशाल पासवान को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के पद पर रहे जयप्रकाश सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रहे मो इमरान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव में पदस्थापन किया गया है. इसमें सभी को निर्देशित है कि पत्र प्राप्ति के तीन कार्य दिवस के अंदर अपने प्रभार को विधिवत सौंपते हुए नव कार्य स्थल पर योगदान करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा आप स्वयं विरमित समझे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version