15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से लेकर तीन सितंबर तक काम नहीं करेंगे आवास विभाग के कर्मी

आज से लेकर तीन सितंबर तक काम नहीं करेंगे आवास विभाग के कर्मी

भभुआ: बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ की अपील पर राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के नेतृत्व में आज से तीन सितंबर तक ग्रामीण आवास योजना विभाग से जुटे सभी कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय वेतनमान व सेवा स्थायी नहीं किये जाने के विरोध को लेकर किया गया है.

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय में आवास विभाग से संबंधित कर्मियों का जमावड़ा लगा था. इसमें जिला आवास कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय द्वारा प्रेस नोट जारी कर कहा गया कि आवास विभाग के ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक, आवास पर्यवेक्षक सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों के संचालन में अपनी भागीदारी देते रहे हैं. ये सभी आवास कर्मी पूर्ण कार्यदक्ष तथा अनुभवशील हैं, जो स्थायी सेवा व वेतनमान के हकदार हैं.

लेकिन, सरकार द्वारा आवास कर्मियों के इस उचित मांग को लेकर लगातार उदासीनता बरती जा रही है, जबकि सरकार के स्वास्थ्य, बिजली तथा कृषि विभाग में यथा एएनएम, कृषि समन्वयक के वेतन सहित सेवा स्थायी की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें