आवास सर्वेक्षण की गति धीमी, 14 दिनों में 415 लोगों का जोड़ा गया नाम

प्रखंड की 18 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर कराया जा रहा आवास सर्वेक्षण 2025 की गति काफी धीमी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:07 PM

मोहनिया सदर. प्रखंड की 18 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर कराया जा रहा आवास सर्वेक्षण 2025 की गति काफी धीमी है. चालू वर्ष की विगत आठ जनवरी से आवास सर्वेक्षण का कार्य आरंभ किया गया है. यदि 22 जनवरी 2025 तक किये गये आवास सर्वेक्षण के आंकड़ों पर नजर डालें तो 14 दिनों के सर्वेक्षण में अब तक सिर्फ 415 लोगों का नाम ही सूची में अंकित किया गया है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि आवास सर्वेक्षण की गति काफी मंद है. आवास योजना के चयन में पूरी तरह पारदर्शिता लाने के लिए 12 आवास सहायकों के अलावा छह पंचायतों में मनरेगा रोजगार सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. हालांकि, आवास सर्वेक्षण में किसी तरह की चूक व गड़बड़ी न हो इसको लेकर बरते जा रहे एहतियात के कारण भी सर्वेक्षण की गति धीमी हो सकती है, लेकिन जिस तरह प्रखंड में आवास सर्वेक्षण का कार्य करने में भिट्टी पंचायत अब तक सबसे निचले पायदान पर खड़ा है, यहां पीआरएस समीर कुमार द्वारा सिर्फ एक व्यक्ति चिंता देवी पति घूरा पासी का नाम सूची में दर्ज किया गया है. वहीं, धीमी गति से सर्वेक्षण कार्य करने में दूसरे स्थान पर उसरी पंचायत है, यहां कर्मी जनार्दन सिंह यादव द्वारा सिर्फ तीन व्यक्तियों संगीता देवी पति विजय कुमार, शीला देवी पति राम आशीष चौधरी, गिरिजा देवी पति मोती सिंह का नाम सूची में अंकित किया गया है. इस मामले में तीसरे स्थान पर बघिनी व भिट्टी पंचायत का नाम शामिल है, जिसमें बघिनी पंचायत में पीआरएस विजय कुमार द्वारा चांदी देवी पति सुदर्शन मुसहर, सीमा कुमारी, नीतीश कुमार पिता रवींद्र कहार, कंचन देवी पति सनी देवल, चिंता देवी पति संजय मुसहर, जीरा देवी पति रामबाबू मुसहर का नाम अंकित किया गया है. जबकि, भिट्टी पंचायत में कर्मी हरिचरण प्रसाद द्वारा छह लोगों का नाम अंकित किया गया है, जिसमें गुड़िया कुमारी, आभा देवी पति दिनेश पंडित, राम सूजन सिंह पिता राम अधार सिंह, रेखा देवी पति राजेश कुमार, रिंकी कुमारी व लीला देवी पति स्व दिनेश कुमार राम का नाम शामिल है. जबकि, आवास सर्वेक्षण सूची में लोगों का नाम जोड़ने में प्रखंड में कटराकला पंचायत सबसे शीर्ष पर अपना स्थान बनाये हुए है. आवास सहायक प्रवीण कुमार राय द्वारा सबसे अधिक 89 व्यक्तियों का नाम सर्वेक्षण सूची में दर्ज किया गया है. सबसे अधिक व्यक्तियों का आवास सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर बम्हौरखास पंचायत के कर्मी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बढ़त बनाते हुए 47 लोगों का नाम अंकित किया है. जबकि, तीसरे स्थान पर बेलौड़ी पंचायत के कर्मी संतोष कुमार का नाम आता है, इनके द्वारा 22 जनवरी तक 38 व्यक्तियों का नाम सर्वेक्षण सूची में दर्ज किया गया है. # मुखिया व आवास सहायक हैं आमने- सामने कटराकला पंचायत में कार्यरत आवास सहायक प्रवीण कुमार राय व पंचायत की मुखिया सीमा देवी पूर्व में मुख्यमंत्री आवास योजना में किये गये चयन को लेकर आमने-सामने हैं. इस मामले को लेकर मुखिया द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र में परिवाद भी दायर किया गया था, जिसमें सभी साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी द्वारा आवास सहायक को दोषी करार दिया गया था. यहां आवास योजना में चयन को लेकर मुखिया व आवास सहायक के बीच आज भी दूरी बरकरार है. इन दोनों के बीच की लड़ाई में कुछ समय के लिए तो ऐसा लग रहा था कि कटराकला पंचायत में आवास योजना के सर्वेक्षण को लेकर गतिरोध उत्पन्न होगा, जिसका खामियाजा उन ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा जो आवास योजना की रेस में हैं. लेकिन, आवास सहायक द्वारा बेहिचक पीएम आवास सर्वेक्षण का कार्य करते हुए प्रखंड में कटराकला पंचायत को नंबर एक पर रखा गया है. # किस पंचायत में किस कर्मी को मिली है जिम्मेदारी पंचायत- कर्मी- सर्वेक्षण सूची में संख्या अकोढ़ी- रम्भा कुमारी 25 अकोढ़ीमेला- निरंजन सिन्हा 13 अमेठ- राजेश कुमार 31 बघिनी- विजय कुमार 06 बम्हौरखास- धर्मेंद्र सिंह 47 बढुपर- कमल कुमार सिंह 19 बेलौड़ी- संतोष कुमार 38 भरखर- जलेंद्र सिंह 35 भिट्टी- हरिचरण प्रसाद 06 दादर- अमित कुमार 23 डंडवास- बाल गोबिंद 11 कठेज- मिथिलेश सिंह 23 कटराकला- प्रवीण राय 89 उसरी- जनार्दन सिंह यादव 03 मुजान- मुकेश गुप्ता 17 पानापुर- समीर कुमार 01 शहबाजपुर- पीयूष सिंह 18 भोखरी- अरबिंद राय 10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version