गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

शहर के पटेल चौक के पास अग्रवाल स्टील इंटरप्राइजेज के गोदाम में मंगलवार की शाम करीब चार बजे भीषण आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:30 PM
an image

भभुआ शहर. शहर के पटेल चौक के पास अग्रवाल स्टील इंटरप्राइजेज के गोदाम में मंगलवार की शाम करीब चार बजे भीषण आग लग गयी. इस घटना में अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोदाम में रखा गया करीब 25 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया है. जबकि, गोदाम में बिजली का वायरिंग भी नहीं किया गया था. अगलगी के घटना की सूचना लोगों द्वारा प्रोपराइटर की दी. इसके बाद इसकी सूचना दमकल को दी गयी. गली संकीर्ण होने के कारण बड़ा दमकल वाहन नहीं पहुंचा. इसके कारण दमकल की चार छोटे वाहन मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्रवाल स्टील इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर का नाम आशीष अग्रवाल है. इनका प्रोफेसर कॉलोनी के सामने अग्रवाल स्टील इंटरप्राइजेज की दुकान है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक अगलगी की वजह स्पष्ट नहीं कर पाये. जानकारी के अनुसार, शहर के पटेल चौक के समीप प्रोफेसर कॉलोनी के सामने अग्रवाल स्टील इंटरप्राइजेज व अग्रवाल प्लाइवुड टाइल्स सैनिटेशन की दुकान है. यहां प्लाईवुड, सनमाइका, बीट, हार्डवेयर, सैनिटेशन, मार्बल, टाइल्स, प्राइप, नल इत्यादि के विक्रेता हैं. अग्रवाल स्टील इंटरप्राइजेज का गोदाम पटेल चौक के उत्तर दिशा अष्टभुजी चौक जानेवाले रोड में है. मंगलवार की शाम चार बजे दुकान से कुछ मजदूर सामान लेने के लिए गोदाम में गये. गोदाम के पास जब मजदूर पहुंचे, तो देखें कि गोदाम से धुआं उठ रहा है. इसके बाद मजदूरों ने इसकी जानकारी गोदाम के मालिक आशीष अग्रवाल को दी. जानकारी मिलने के बाद गोदाम के मालिक मौके पर पहुंचे और शटर उठाया गया, तो देखा गया कि गोदाम में भीषण आग लगी हुई. गोदाम में धुआं का गुब्बारा आसमान में तेजी से उठ रहा था. अगलगी की सूचना दमकल को दी गयी. इसके कारण दमकल की छोटे चार वाहनें मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में लग गये. गली संकीर्ण होने के कारण दमकल के बड़े वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाये, जिसके कारण छोटी वाहनें पहुंचे और कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया. – अगलगी का कारण नहीं हो पाया स्पष्ट बताया जाता है कि पटेल चौके के उत्तर जानेवाले रोड में अग्रवाल इंटरप्राइजेज के गोदाम में बिजली का वायरिंग नहीं है. इसके बावजूद किस तरह गोदाम में आग लग गयी. यह चर्चा का विषय है. अगलगी में गोदाम में रखा गया प्लाईवुड, सनमाइका, बीट, हार्डवेयर, सैनिटेशन, मार्बल, टाइल्स, प्राइप, नल समेत कई सामान जलकर खाक हो गयेे. वहां मौजूद लोगों द्वारा अंदेशा लगाया जा रहा था कि गोदाम में करीब 25 लाख रुपये के ऊपर का सामान होगा, जो इस अगलगी की घटना में जलकर खाक हो गया. खबर लिखे जाने तक अगलगी की घटना कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version