14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा नदी से पति-पत्नी का शव बरामद, हत्या की आशंका

स्थानीय थाना क्षेत्र के बगड़ा गांव के समीप पति-पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उनके शव को पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे पुल के पास कुदरा नदी से बरामद किया गया है.

कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बगड़ा गांव के समीप पति-पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उनके शव को पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे पुल के पास कुदरा नदी से बरामद किया गया है. मृतक रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसीहाबाद गांव के अमित नट 30 वर्ष व संध्या देवी 25 वर्ष दोनों पति-पत्नी बताये जाते हैं. इधर, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. इस मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों पति-पत्नी गांव-गांव व स्टेशन पर घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करते थे. शुक्रवार को बगड़ा गांव के एक किसान खेत घूमने गये थे. उसी दौरान नदी में दो शव देखकर गांव वालों को सूचना दी गयी. इसकी सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पर शव देखने पहुंचे, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाने लाया गया. यहां दोनों शव की पहचान होने के बाद कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. # पति-पत्नी के शव मिलने से कई तरह के उठ रहे सवाल कुदरा थाना क्षेत्र के बगड़ा गांव के समीप कुदरा नदी से एक साथ पति-पत्नी के मिले शव से लोग द्वारा कई तरह की आशंका जताया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में यह चर्चा बना हुआ है कि एक साथ दोनों पति-पत्नी की मौत आखिर कैसे हुई, लोगों का कहना है कि जिस जगह से नदी में दोनों का शव बरामद हुआ है, वहां पर नदी भी गहरी नहीं है कि नदी पार करने से कोई व्यक्ति डूब सके. जबकि, कुदरा नदी से एक शव पानी में तैरता पाया गया, तो दूसरा शव आधा पानी व आधे सूखे नदी की भूमि से बरामद किया गया. ऐसे में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. जबकि, घटनास्थल से एक लाठी भी बरामद किया गया है, लेकिन दोनों के शरीर पर कहीं भी चोट के भी निशान नहीं मिले. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया शिवसागर थाना के मसीहाबाद गांव के पति-पत्नी दो लोगों का शव कुदरा नदी से बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है. साथ ही बताया कि मृतक के परिजन द्वारा प्राथमिकी के लिए अभी आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें