प्रशिक्षु आइएएस ने विद्यालय कैंपस की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 11 प्रशिक्षु आइएएस ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर विद्यालय कैंपस की सफाई कर छात्र-छात्राओं व उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता का संदेश दिया
भभुआ नगर. जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 11 प्रशिक्षु आइएएस ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर विद्यालय कैंपस की सफाई कर छात्र-छात्राओं व उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता का संदेश दिया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों से भी अपील की कि लोग प्रतिदिन अपने घरों के साथ विद्यालय की भी साफ सफाई पर ध्यान दें और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. दरअसल, यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के बाद 11 प्रशिक्षु आइएएस कैमूर जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण इलाके, प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आइएएस भभुआ समाहरणालय से एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित श्रीमती उदासी देवी हाइस्कूल अखलासपुर पहुंचे, जहां छात्र-छात्राओं के बीच बैठकर पढ़ाई का पैटर्न जाना. वहीं, छात्रों को किस तरह अपने लक्ष्य निर्धारित कर पठन-पाठन करने चाहिए, इसे लेकर टिप्स भी दिये. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आइएएस ने पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही विद्यालय में संचालित हो रहे स्मार्ट क्लासेस सहित सभी बिंदुओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही विद्यालय में संचालित हो रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसी दौरान सभी प्रशिक्षु आईएएस हाथ में झाड़ू लेकर कैंपस में उतर गये और पूरे कैंपस की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राएं व लोगों को अपने घर की साफ सफाई के साथ-साथ घर के अगल-बगल जो सार्वजनिक स्थान हैं उसकी भी साफ सफाई करनी चाहिए. गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षा सफल होने के बाद प्रशिक्षु आइएएस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, प्रशिक्षण के दौरान पंचायत में जाकर सरकार द्वारा संचालित योजना स्वच्छता सहित अन्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जमीनी हकीकत को भी देख रहे हैं. इसके साथ विद्यालय व अन्य जगहों पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार सज्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, प्रधानाध्यापक विष्णु शंकर उपाध्याय सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है