फसल अवशेष जला मिला तो, पदमुक्त होंगे किसान सलाहकार
सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी सावन कुमार ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की व आवश्यक निर्देश दिये.
भभुआ नगर. सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी सावन कुमार ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की व आवश्यक निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग के समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से बीज व खाद की उपलब्धता रबी फसल की बुवाई से पहले सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि फसल कटाई के बाद खेत में ही अवशेष जला दिया जाता है, यह काफी गंभीर विषय है. डीएम ने कहा कि इस बार जिस किसान सलाहकार के क्षेत्र अधीन फसल अवशिष्ट जलाने की घटना पायी जायेगी, उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जायेगा तथा संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीएम ने कहा कि फसल अपशिष्ट को जलाने से जहां एक तरफ पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ खेतों में उपलब्ध बायो जिवोम भी प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से भी किसानों के साथ बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, ताकि किसान खेतों में अपशिष्ट को ना जलाये. साथ ही डीएम ने पशु व मत्स्य विभाग की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुयए कहा कि जिस लाभार्थी को पशु व मत्स्य की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें तुरंत लाभ उपलब्ध करायें. बैठक से गायब मिले डीसीओ से जवाब तलब जिला स्तरीय पदाधिकारी की समीक्षा बैठक के दौरान बगैर सूचना के गायब रहने पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को जवाब तलब किया है, साथ ही आदेश दिया है कि जवाब सही नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. = अंचलाधिकारियों को लगायी फटकार जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में चैनपुर व अधौरा अंचल में म्यूटेशन वाद धीमी गति से निस्तारण पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगायी. आदेश दिया कि तीन दिनों के अंदर पेंडिंग पड़े म्यूटेशन वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें. साथ ही अपर समाहर्ता को निर्देशित किया कि स्वयं अंचल में जाकर निरीक्षण करें तथा धीमी निस्तारण के मामले में प्रतिवेदन दें. इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है