भभुआ नगर. पेट्रोल पंप पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच टीम गठित कर करायी जायेगी. जांच के दौरान अगर पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं मिलती है तो संबंधित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. 15 दिनों के अंदर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर गाज गिर सकती है. इधर, पेट्रोल पंप पर नियमावली के तहत उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने जिला पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि पेट्रोल पंप आवंटन के समय यह शर्त अनिवार्य होती है कि सभी पेट्रोल पंप पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी और पेयजल की व्यवस्था होगी, लेकिन कई स्थानों पर शिकायतें आ रही हैं कि या तो यह सुविधा उपलब्ध नहीं है या शौचालयों में ताला लगा होता है या वहां गंदगी की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं कई पेट्रोल पंप पर शौचालय, पानी की सुविधा, स्वच्छता और अन्य सुविधाएं जो ग्राहकों को दी जानी है, नदारद रहती है. परिवहन सचिव ने जारी निर्देश में कहा है कि जिला पदाधिकारी मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए विशेष जांच टीमों का गठन करें. साथ ही जांच टीम जांच के दौरान इसकी जांच करना सुनिश्चित करें कि सभी पेट्रोल पंपों पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल उपलब्ध है या नहीं. इसके साथ ही, अन्य बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल और स्वच्छता का भी निरीक्षण किया जाये. = इस सप्ताह से विशेष जांच अभियान होगा शुरू परिवहन सचिव द्वारा पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और अन्य पेट्रोलियम कंपनियों को भी नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर पर पेट्रोल पंपों की जांच करें और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित नहीं करने वाले पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की जायेगी. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने जारी निर्देश में कहा है कि इस सप्ताह से पेट्रोल पंपों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. जांच के बाद जो भी पेट्रोल पंप दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जायेगा. = निरीक्षण टीम इन बिंदुओं पर करेगी जांच 1. शौचालय, यूरिनल की सुविधा और स्वच्छता 2. पानी की सुविधा 3. आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता 4. पेट्रोल पंप पर स्वच्छता और रखरखाव 5. ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है