13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार परियोजनाएं जमीन पर उतरीं, तो बदल जायेगी कैमूर की तस्वीर

राज्य सरकार कैमूर जिले में चार बड़ी परियोजनाओं को जमीन पर उतरने के लिए काम कर रही है, अगर यह सभी चार परियोजनाएं जमीन पर उतर जाती है, तो कैमूर जिले की तस्वीर ही पूरी तरह से बदल जायेगी.

भभुआ कार्यालय. राज्य सरकार कैमूर जिले में चार बड़ी परियोजनाओं को जमीन पर उतरने के लिए काम कर रही है, अगर यह सभी चार परियोजनाएं जमीन पर उतर जाती है, तो कैमूर जिले की तस्वीर ही पूरी तरह से बदल जायेगी. राज्य सरकार कैमूर में जिन चार परियोजनाओं को जमीन पर उतरने के लिए काम कर रही है, उनमें कैमूर पहाड़ी पर स्थित हथीयादह से दुर्गावती जल परियोजना से पंप हाउस के जरिये 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाना है. वहीं, दूसरी योजना चैनपुर अंचल में श्रीबीट पंचायत अंतर्गत 1000 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाने की है. तीसरी योजना दुर्गावती परियोजना के पानी को लिफ्ट कराकर अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पेयजल पहुंचाने की है व चौथी योजना दुर्गावती परियोजना के पानी को पाइपलाइन के जरिये भभुआ व मोहनिया लाकर शहर में पेयजल आपूर्ति की है. इन चारों योजनाओं के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है व इसे लेकर मुख्य सचिव के स्तर पर बैठक भी हो चुकी है. यदि इन चारों योजनाओं का कार्य पूर्ण होता है, तो कैमूर जिला पेयजल, बिजली व औद्योगिक क्षेत्र में भी काफी समृद्ध हो जायेगा. बिजली उत्पादन के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में हुई है बैठक अभी महज 15 दिनों पहले हथीयादह से दुर्गावती जल परियोजना को जोड़ कर पंप हाउस के जरिये 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के नेतृत्व में पटना में एक बैठक की गयी थी, जिसमें इस इलाके में भ्रमण कर लौटी एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि पंप हाउस के जरिये कैमूर जिले में 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. कैमूर की पहाड़ी से सटे दुर्गावती परियोजना का स्थल इसके लिए काफी उपयुक्त है, अगर कैमूर जिले में 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, तो इससे पूरे शाहाबाद में बिजली आपूर्ति की जा सकती है, इसके बाद भी बिजली सर प्लस होगी. = औद्योगिक पार्क बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार चैनपुर प्रखंड की सीरवीट पंचायत में 1000 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाने जाने की योजना है. 500 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया था. बीते दिनों जब मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा कैमूर में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे, तो उन्होंने औद्योगिक पार्क वाले गांव का दौरा भी किया था, साथ ही उन्होंने इसके लिए 500 एकड़ से भूमि को बढ़ाकर 1000 एकड़ करने का निर्देश यहां के डीएम को दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा 1000 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कैमूर जिले से ही होकर वाराणसी- रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे बन रहा है, यह एक्सप्रेसवे कैमूर में बनने वाले औद्योगिक पार्क के लिए एक लाइफ लाइन की तरह होगा व उद्योग के लिए भी काफी मददगार व अनुकूल माहौल बनायेगा. = पहाड़ी पर स्थित गांवों में पेयजल की समस्या होगी दूर इसी तरह से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड में शुद्ध पेयजल का गंभीर संकट है. कई दशकों से लोग शुद्ध पेयजल के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आज भी लोग वहां दूषित पानी पीने को विवश हैं. गर्मी के दिनों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. उक्त प्रखंड में पानी की समस्या दूर करने के लिए पीएचइडी द्वारा दुर्गावती जलाशय परियोजना की पानी को पंप के जरिये लिफ्ट कराकर अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांव में शुद्ध पेयजल सप्लाई करने का पूरा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. विभाग से उक्त परियोजना को मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. इसके बाद कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांव में पेयजल की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी. = मोहनिया व भभुआ में पाइप लाइन से पेयजल सप्लाइ की मंजूरी वहीं, चौथी योजना दुर्गावती जल परियोजना से भभुआ और मोहनिया शहर में पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पेयजल सप्लाइ करने की है. इस योजना को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी भी दी जा चुकी है व इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. इस परियोजना पर काम भी शुरू हो गया है. इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा टेंडर सहित ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की जगह व योजना के क्रियान्वयन का कार्य शुरू कर दिया गया है. गंभीरता से सरकार द्वारा इस योजना पर काम किया जा रहा है, बहुत जल्द आने वाले वर्षों में भभुआ व मोहनिया शहर में रहने वाले लोगों को घर-घर पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. इस योजना के तहत दुर्गावती जल परियोजना को पानी को पाइपलाइन के जरिए ट्रीटमेंट प्लांट में लाना है और वहां पर पानी को शुद्ध बनाकर पाइपलाइन के जरिए भभुआ मोहनिया शहर में घर-घर सप्लाइ की जानी है. = क्या कहते हैं डीएम डीएम सावन कुमार ने बताया कि जिले में कई परियोजनाओं को जमीन पर उतरने के लिए काम किया जा रहा है. इसमें औद्योगिक पार्क बनाने से लेकर 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन किये जाने की है. इसके अलावा भी कई योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. सरकार सभी योजनाओं पर गंभीरता से काम कर रही है. राज्य सरकार कैमूर जिले में सिंचाई, पेयजल, सड़क व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए काफी गंभीरता से काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें