मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के आंबेडकर पार्क के समीप मनमाने तरीके से अवैध स्टैंड बना खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. आलम यह है कि प्रति माह करीब 40 से 50 हजार रुपये की अवैध वसूली खुलेआम की जा रही है, लेकिन नगर पंचायत इस मामले में अंजान बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, शहर के आंबेडकर पार्क के पीछे व सासाराम को जाने वाली सर्विस सड़क के किनारे अवैध तरीके से ऑटो व इ-रिक्शा का स्टैंड बना दिया गया है. यहां करीब 60 से 70 इ-रिक्शा व ऑटो खड़ा होता है. इनके बदले सभी ऑटो व इ-रिक्शा से 20 रुपये की वसूली की जाती है. इसके साथ ही नगर पंचायत द्वारा भी प्रति ऑटो व इ-रिक्शा से 15 रुपये की वसूली की जाती है. मजबूरी में इ-रिक्शा चालक देने को मजबूर है. इस संबंध में स्टैंड में खड़े एक इ-रिक्शा के चालक ने बताया मोहनिया मल्लाह टोला के एक व्यक्ति द्वारा स्टैंड के नाम पर 20 रुपये प्रतिदिन सभी ऑटो व इ-रिक्शा से लिया जाता है. इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा भी 15 रुपये लिया जाता है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर किसकी अनुमति व किनके द्वारा अवैध स्टैंड बना पैसा की वसूली की जा रही है, जो जांच का विषय है. # मोहनिया नगर के अधीन है केवल दो स्टैंड मोहनीय नगर पंचायत के अधीन दो स्टैंड कार्यरत है, जिसका प्रति वर्ष नगर पंचायत द्वारा टेंडर भी किया जाता है. मोहनिया नगर पंचायत के अंतर्गत डडवा स्टैंड व भभुआ रोड स्टेशन स्टैंड शामिल है. जबकि, इसके पहले रामप्रताप सिंह का स्टैंड भी नगर पंचायत के अधीन कई वर्ष तक रहा, लेकिन कोरोना के बाद एग्रीमेंट नगर पंचायत से खत्म हो गया. इसके बाद से अब रामप्रताप सिंह के स्टैंड में भी मैजिक व अन्य वाहन का स्टैंड बना है, जहां से मोहनिया प्रखंड के कई गांव के लिए मैजिक व ऑटो जाता है. # अवैध स्टैंड के नाम पर 50 हजार प्रतिमाह हो रही वसूली मोहनीय नगर पंचायत के रहमोकरम पर अवैध स्टैंड बनाकर प्रतिमाह करीब 40 से 50 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, लेकिन मजे की बात यह है कि इसकी जानकारी नगर पंचायत को भी नहीं है. जिस सड़क से प्रतिदिन जिले के वरीय अधिकारी से लेकर अनुमंडल व नगर के अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन खुलेआम हो रही अवैध वसूली से अधिकारी भी अंजान हैं. कहते हैं अधिकारी इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया नगर पंचायत के अंतर्गत केवल दो स्टैंड है. आंबेडकर पार्क के पीछे कोई नगर पंचायत के अधीन स्टैंड नहीं है, यदि वहां किसी व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से स्टैंड बना वसूली किया जा रहा है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है