भभुआ सदर. सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ललित मोहन शर्मा ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण सहित अपराध के मुख्य शीर्ष में फरार जैसे गृहभेदन, चोरी, लूट, डकैती व वाहन चोरी इत्यादि में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की निष्पादन व अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अपराध निवारण गोष्ठी के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से रात्रि गश्ती को दुरुस्त बनाने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि सर्दी का फायदा उठाकर अपराधी चोरी व गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम न दे सके. अपराध निवारण गोष्ठी के दौरान नवंबर माह में प्रतिवेदित कांडों के कारणों वच अनुसंधान के प्रगति की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने इस माह भी अधिक से अधिक कांडों को प्रतिवेदित करने का निर्देश अफसरों को दिया है. अपराध गोष्ठी में एसपी ने थानाध्यक्षों और पुलिस अफसरों को विशेष अभियान चलाकर तीन सौ दिनों से अधिक लंबित कांडों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया है. वहीं, भभुआ एसडीपीओ और मोहनिया डीएसपी को विशेष प्रतिवेदित कांडों जैसे हत्या, लूट, डकैती, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस, गृहभेदन, अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों में विशेष पर्यवेक्षण कर तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने इसके अलावा साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने और साइबर संबंधित मामलों को जल्द निपटारा करने का भी निर्देश दिया. वहीं, भभुआ व मोहनिया के एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को निर्देशित किया. क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने और इआरएसएस डायल 112 रिस्पॉन्स टाइमिंग को सुधारने का निर्देश दिया गया. वहीं, भूमि विवाद के मामले के निष्पादन के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को अपने-अपने अंचलाधिकारी के साथ प्रत्येक शनिवार को बैठक कर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन नियमानुसार करना सुनिश्चित करने को कहा है. सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार सहित मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र प्रसाद व सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है