13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले चुनाव में शहर के 12 बूथों पर महज 33 से 39 प्रतिशत हुआ था मतदान

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में स्थित 40 बूथों में से लगभग 12 मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां 33 से लेकर 39 प्रतिशत तक मतदान हुआ था.

भभुआ सदर. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में स्थित 40 बूथों में से लगभग 12 मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां 33 से लेकर 39 प्रतिशत तक मतदान हुआ था. लेकिन, इस बार नगर प्रशासन इन शहरी बूथों पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जी जान से जुटा है. खासकर वैसे बूथ जहां लोग वोट करने के लिए निकल नहीं पाते, वैसे बूथ वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह एक जून को अपने अपने मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए अवश्य जाये. कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर जहां चुनावी पाठशाला आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, यहां चुनावी चौपाल के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन के लिए कहा गया है. 40 प्रतिशत से कम टर्न आउट वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिले, इसके लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गयी है, ऐसे सभी बूथों पर चित्रकला, भाषण, निबंध, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता के जरिए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा शत-प्रतिशत मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए पूरे शहरी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित करने, कम मतदान वाले बूथों पर, कम वोटिंग का कारण क्या है, इसका पता लगाने और उसके निदान के लिए जरूरी पहल करने का भी निर्देश दिया गया है. = मतदान केंद्र संख्या 133 पर पड़े थे सबसे कम वोट शहर में कार्य करनेवाले बीएलओ रामबदन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे कम मतदान कोऑपरेटिव बैंक स्थित बूथ संख्या 133 पर हुआ था. इस बूथ पर मतदाताओं की संख्या कुल 1265 थी, लेकिन मात्र 422 मतदाताओं यानी 33.36 प्रतिशत ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. = शहर के 12 बूथों पर हुए थे सबसे कम मतदान मतदान केंद्र मतदाता 2019 में पड़े वोट प्रतिशत कोऑपरेटिव बैंक, बूथ संख्या 138 1265 422 33.36 नगरपालिका मध्य विद्यालय बूथ संख्या-138 1235 415 33.66 पशुपालन कार्यालय बूथ संख्या-144 1352 492 36.39 बालिका मध्य विद्यालय बूथ संख्या 125 829 312 37.64 पटेल डिग्री महिला बूथ संख्या 135 1154 437 37.87 संजय सिंह महाविद्यालय बूथ संख्या 148 782 301 38.49 सिंचाई कॉलोनी बूथ संख्या 140 791 309 39.06 पटेल डिग्री बूथ संख्या 134 1138 448 39.37 विद्युत विभाग बूथ संख्या 137 1160 460 39.66 संजय सिंह महाविद्यालय बूथ संख्या 150-151 1387 552 39.80

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें