मोहनिया में नशीले इंजेक्शन से नशा करने का बढ़ रहा चलन

कैमूर जिला का मोहनिया शहर पहले से ही हेरोइन की तस्करी व सेवन के लिए काफी चर्चा में रहा है. यहां अब हेरोइन के बदले तेजी से नशीले इंजेक्शन का भी उपयोग नशा के लिए किया जाने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:00 PM

मोहनिया शहर. कैमूर जिला का मोहनिया शहर पहले से ही हेरोइन की तस्करी व सेवन के लिए काफी चर्चा में रहा है. यहां अब हेरोइन के बदले तेजी से नशीले इंजेक्शन का भी उपयोग नशा के लिए किया जाने लगा है. अभी हाल में ही शहर के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो बार छापेमारी कर 152 इंजेक्शन के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में गिरफ्तार लोगों में सेलर के साथ इंजेक्शन उपयोग करने वाले लोग भी शामिल थे. मालूम हो कि मोहनिया शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों शराबबंदी के बाद अब युवा गांजा व हेरोइन के नशे के आदि हो गये हैं, जिसमें खास कर नशीला इंजेक्शन हेरोइन की तुलना में सस्ता मिलने के कारण लोग आसानी से नशीला इंजेक्शन खरीद नीडल के माध्यम से अपने शरीर में लगा कर नशा कर रहे हैं, जिसमे अधिकतर युवा शामिल हैं. मोहनिया के रामगढ़ ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों में आसानी से सुबह-शाम एक साथ आधा दर्जन से अधिक युवा इंजेक्शन से नशा लेते दिख जाते हैं. इसका मुख्य कारण है कि प्रतिबंधित इंजेक्शन होने के बाद भी आसानी से लोगों को मिल जा रहा है और इसका खुलेआम लोग उपयोग भी कर रहे हैं, जिसमें अच्छे घरों के युवा इस नशे की गिरफ्त में आते दिख रहे हैं. # सस्ता होने के कारण इंजेक्शन का कर रहे उपयोग शहर के अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित 152 पीस इंजेक्शन के साथ 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपितों द्वारा बताया गया था कि हेरोइन का एक पुड़िया कम से कम 500 में मिलता है, जबकि इंजेक्शन 50 से 100 रुपये में ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसके कारण नशीले इंजेक्शन का उपयोग खासकर युवाओं में अधिक देखने को मिल रहा है. # आसानी से मिल जा रहा प्रतिबंधित इंजेक्शन मोहनिया शहर में स्थित मेडिकल दुकानों से आसानी से प्रतिबंधित होने के बाद भी नशीला इंजेक्शन लोगों को मिल जाता है. ऐसे में पुलिस द्वारा इसकी जांच करने की जरूरत है कि किस तरह मेडिकल दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बेचा जा रहा है. जबकि, प्रेसवार्ता के दौरान जांच कर मेडिकल दुकान पर कार्रवाई करने की बात डीएसपी द्वारा कही गयी थी, लेकिन अब तक किसी मेडिकल दुकान पर कार्रवाई नहीं की गयी है. #बोले डीएसपी इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि मोहनिया में हेरोइन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 152 इंजेक्शन के साथ 13 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. मेरा पूरा प्रयास है कि इस नशे के धंधे में जो लोग लगे हैं वह इसे छोड़ दें, नहीं तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. साथ ही लोगों से अपील करते हुए डीएसपी ने कहा कि जिनके घर के युवा इस नशे में लगे हैं, वह भी आगे आयें पुलिस उनकी पूरी तरह से सहयोग करेगी. उन्होंने बताया कि हेरोइन या इंजेक्शन दोनों ही काफी खराब नशा है, इससे सभी लोगों को दूर ही रहना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version