क्रिकेट लीग में भारतीय दीव व विजन ने की जीत से शुरुआत
जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में सोमवार को विजन क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में कैमूर सीए को दो विकेट हरा दिया
भभुआ सदर. जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में सोमवार को विजन क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में कैमूर सीए को दो विकेट हरा दिया. कैमूर सीए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 175 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजन क्रिकेट क्लब की टीम ने 27.4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 176 रन बना ली. प्लेयर ऑफ द मैच सुधांशु को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया. इस दौरान संयोजक संजय श्रीवास्तव, वरीय खिलाड़ी वसीम अली और विकास पटेल मौजूद रहे. उधर, जिला जूनियर क्रिकेट लीग का तीसरा मैच महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में भारतीय दीव क्रिकेट क्लब मोहनिया और स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया के बीच खेला गया. इसमें बीडीसीए ने स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा कर कैमूर जिला क्रिकेट लीग जूनियर डिवीजन का अपनी जीत से आगाज किया. सुबह टॉस बीडीसीए ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया की टीम ने 27 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 145 रन बनाये. बीडीसीए की टीम ने 29वे ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. सौरभ सिंह को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी, विनर टीम के सचिव अरुण चौबे, रविशंकर वर्मा व अर्जुन चौबे सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे. मंगलवार को कैमूर क्रिकेट अकादमी व ट्राफी फाइटर क्रिकेट क्लब का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ और आरबीएस क्रिकेट क्लब व भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब का मैच एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है