थाने में शराब पार्टी मनाने वाले दोनों चौकीदार समेत दारोगा निलंबित

शनिवार को सोनहन थाने में दिनदहाड़े शराब पार्टी करने वाले दो चौकीदार समेत दारोगा को एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 9:14 PM
an image

भभुआ कार्यालय. शनिवार को सोनहन थाने में दिनदहाड़े शराब पार्टी करने वाले दो चौकीदार समेत दारोगा को एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा निलंबित कर दिया गया है. गिरफ्तार किये गये दारोगा रवि रंजन, चौकीदार अमरेंद्र पासवान व चंद्रजीत कुमार सहित एक स्थानीय व्यक्ति सोनू कुमार को भभुआ व्यवहार न्यायालय में रविवार को पुलिस द्वारा पेशी की गयी, जिसके बाद यहां उनसे अर्थदंड लेकर जमानत दे दी गयी. इधर, एसपी द्वारा दारोगा रवि रंजन, चौकीदार अमरेंद्र पासवान व चंद्रजीत कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई भी चलाने का आदेश जारी किया गया है. गौरतलब है कि शनिवार को दिनदहाड़े सोनहन थाने में पदस्थापित दारोगा रवि रंजन, दो चौकीदार अमरेंद्र पासवान व चंद्रजीत कुमार एक स्थानीय व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. सोनहन थाने में दिनदहाड़े बेखौफ होकर जब दारोगा रवि रंजन जाम छलका रहे थे, तभी किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना एसपी ललित मोहन शर्मा को दे दी गयी. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल भभुआ थानेदार मुकेश कुमार व एसपी ऑफिस में कार्यरत इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और उसे सोनहन थाने में जाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारी द्वारा जब सोनहन थाने में छापेमारी की गयी, तो सब इंस्पेक्टर रवि रंजन, दोनों चौकीदार अमरेंद्र पासवान व चंद्रजीत कुमार सहित स्थानीय व्यक्ति सोनू कुमार शराब के नशे में पाया गया है. इसके बाद चारों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. यह जिले में पहला मामला है जब पुलिस का अधिकारी थाने में ही दिनदहाड़े बैठकर अन्य पुलिसकर्मी जैसे चौकीदार व स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर शराब पार्टी करते हुए पकड़ा गया है. स्थानीय व्यक्ति को छोड़कर उक्त तीनों के खिलाफ एसपी के स्तर से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version