अपार आइडी कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद ने अपार आइडी हाउसहोल्ड सर्वे आदि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:59 PM

चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद ने अपार आइडी हाउसहोल्ड सर्वे आदि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक विद्यालय ऐसे हैं, जिन्होंने अपार आइडी का कार्य प्रारंभ भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने के कारण अपार आइडी जनरेट करने का कार्य काफी धीमा पड़ा हुआ है, इस कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी छात्रों का अपार जनरेट किया जा रहा है, जिसके लिए आधार कार्ड की भी आवश्यकता है. अपार आइडी से छात्र छात्राओं की एक अलग होगी, जो पढ़ाई के दौरान उनके पहचान पत्र का कार्य करेगा. सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बन गया है उन्हें चिह्नित कर उनका आधार कार्ड आवश्यक रूप से बनवायें, इसके लिए अभिभावकों के साथ लगातार बैठक करें और उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें. साथ ही छात्र छात्राओं के आधार कार्ड को भी इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर भी अपलोड करना है. उन्होंने बताया छह से 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को चिह्नित करने के लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र में हाउसहोल्ड सर्वे भी किया जाना है. इसके लिए प्रधानाध्यापक विद्यालय के एक शिक्षक को नामित करेंगे, जो पोषक क्षेत्र में हाउसहोल्ड सर्वे का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि विद्यालय से बाहर छह से 14 आयुवर्ग के ऐसे बच्चों को चिह्नित करना है, वैसे बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनका विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. बैठक के दौरान बीइओ द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में 75 प्रतिशत वाले छात्र छात्राओं को चिह्नित कर इ-शिक्षा कोष शिक्षा पोर्टल पर 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले कॉलम में यस या नो करना है. उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थित के आधार पर ही छात्र छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस दौरान बीआरपी विनोद पांडेय, जगरूप सिंह, संजय कुमार शशांक कुमार सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version