आज इसरो की 10 सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम पहुंचेगी कैमूर
27 व 28 जनवरी को शहर के टाउन हाइस्कूल में होने वाले विक्रम भाई स्पेस एग्जिबिशन की तैयारी को अंतिम रूप देने में शिक्षा विभाग के अधिकारी व टाउन हाइस्कूल के शिक्षक जुटे हैं
भभुआ नगर. 27 व 28 जनवरी को शहर के टाउन हाइस्कूल में होने वाले विक्रम भाई स्पेस एग्जिबिशन की तैयारी को अंतिम रूप देने में शिक्षा विभाग के अधिकारी व टाउन हाइस्कूल के शिक्षक जुटे हैं. प्रदर्शनी के लिए आज अहमदाबाद से इसरो की 10 सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम कैमूर पहुंचेगी. इस प्रदर्शनी को जिले के विभिन्न विद्यालय में अध्ययनरत नौवीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को दिखायी जायेगी. प्रदर्शनी के दौरान एक साथ ज्यादा छात्रों का जमावड़ा ना लगे व आसानी से छात्र प्रदर्शनी देख सकें इसके लिए अनुमंडल वाइज तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार 27 जनवरी को भभुआ व 28 जनवरी को मोहनिया के छात्रों को प्रदर्शनी मेला दिखाया जायेगा. इधर, आगामी 27 व 28 जनवरी को इसरो द्वारा लगाये जानी वाली विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारी काे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसे लेकर शहर के टाउन हाइस्कूल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. साथ ही विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए शिक्षकों की तैनाती की गयी है, जो विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान छात्रों को कतार वाइज प्रदर्शनी में लगाये गये सभी स्टाल को दिखायेंगे. विभाग द्वारा निर्धारित समय पर ही संबंधित प्रखंड के छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी को देख सकेंगे. = प्रदर्शनी में लगाये जायेंगे कई मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में कई मॉडल का प्रदर्शन किया जायेगा. वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये मॉडल के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया जायेगा. प्रदर्शनी में चंद्रयान-3 लैंडर, इंडियन डीप स्पेस एंटीना, क्रियु मॉड्युल, रिसोर्स सैटेलाइट, क्रियु इंजन, मार्स आर्बिटर मिशन स्केल, जी सैटेलाइट, एस्ट्रो सैटेलाइट, जीएसएलवी, पीएसएलवी, आर्यभट्ट सैटेलाइट और नक्षत्र शाला के मॉडल्स लगाये जायेंगे. = इसरो के वैज्ञानिक से रूबरू होंगे छात्र-छात्राएं जिले के अधिकतर छात्र-छात्राओं को इसरो के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा जिला पदाधिकारी की पहल पर 27 व 28 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में इसरो के वैज्ञानिकों से छात्र-छात्राएं आमने-सामने रूबरू होंगे व अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी प्राप्त करेंगे. इस प्रदर्शनी में इसरो की टीम द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को इसरो के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. बोले अधिकारी इस संबंध में डीपीओ विकास कुमार डीएन ने बताया शाम तक इसरो की वैज्ञानिकों की टीम कैमूर पहुंच जायेगी. प्रदर्शनी के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर अंतिम रूप दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है