19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव दीपावली पर जगमगाया जागेश्वर नाथ मंदिर पोखरा

स्थानीय शहर के जागेश्वर नाथ मंदिर पोखरे पर कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की देर शाम देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने दीप जलाकर सौभाग्य की कामना की.

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के जागेश्वर नाथ मंदिर पोखरे पर कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की देर शाम देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने दीप जलाकर सौभाग्य की कामना की. उक्त मंदिर के पास पोखरा के घाट पर हजारों जले दीपों से नजारा काफी सुंदर दिख रहा था. देव दीपावली को क्षेत्र के मंदिरों पर झालरों व दीपकों से सजावट की गयी. तालाबों के घाट दीपक से जगमग हो रहे थे, घरों के द्वार पर भी गृह स्वामियों द्वारा मोमबत्तियां जलायी गयीं. इस दौरान कई मंदिरों में भजन कीर्तन भी होते रहे. मालूम हो कि जागेश्वर पोखरा पर कई वर्ष से देव दीपावली का आयोजन किया जाता है, जहां 11000 दीपक जलाये गये. सबसे खास बात यह रही कि वाराणसी के काशी विद्वान तीन पंडितों द्वारा गंगा आरती करायी गयी. देव दीपावली पर उत्साह दिखे लोगों का कहना था कि कहीं ऐसा नजारा वाराणसी में देखने को मिलती है, लेकिन उसका कुछ अंश देखने को जागेश्वर नाथ मन्दिर के पोखरा पर मिला. पोखरा को काफी अद्भुत तरह से सजाया गया था, जिसे देखते ही बन रहा था. यहां काफी उत्साह में महिलाएं, बच्चे व कई लोग शामिल थे. पोखरा के बीचोबीच में भी दीप जला था, जो एक अनोखा दृश्य लग रहा था. इसके साथ ही डड़वा में भी महावीर मंदिर पोखरा पर 4000 दीये जलाये गये. # गंगा स्नान के लिए वाराणसी गये श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को नदियों में श्रद्धालु द्वारा स्नान किया गया. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों व तालाबों में स्नान कर पूजा-अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु मंदिर और घरों में विधिवत पूजा अर्चना कर ईश्वर से मन्नतें मांगीं. इधर, जिले के भभुआ रोड स्टेशन के अलावा कुदरा, दुर्गावती स्टेशन पर सुबह में लोगों की काफी भीड़ ट्रेन पकड़ने को लेकर देखने को मिली, जहां गंगा स्नान व काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भभुआ रोड स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. लोग विभिन्न ट्रेनों से वाराणसी रवाना हुए. लोगों में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर शुक्रवार को काफी उत्साह देखा गया. # कार्तिक पूर्णिमा पर विधिवत की गयी आरती मोहनिया के जागेश्वर मंदिर पोखरा पर शुक्रवार की शाम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी के अस्सी घाट से पहुंचे तीन विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत आरती की गयी, जिसमें अनुज शुक्ला, दीपक पांडेय व शैलेश मिश्रा शामिल थे. आरती के साथ घंटे का एक सुर में आवाज निकल रही थी जो देखते ही बन रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें