Loading election data...

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण में किस तरह की जमीन के लिए कौन से दस्तावेजों की होगी जरूरत, SO ने दी जानकारी

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन सर्वे को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अधिकांश सवाल दस्तावेजों को लेकर हैं. जिसको लेकर शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी शिविर में बंदोबस्त पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि किस तरह की जमीन के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी

By Anand Shekhar | September 24, 2024 6:15 PM

Bihar Land Survey: बढ़ते भूमि विवाद और अपराधों को देखते हुए बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है, ताकि लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल सके. साथ ही, सरकार इस सर्वेक्षण के जरिए जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड को अपडेट करेगी. इसी सिलसिले में कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड में नगर निकायों को छोड़कर 286 राजस्व गांवों का सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है. साथ ही, गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जा रही है. राजस्व कर्मचारियों द्वारा संबंधित सभी दस्तावेजों को दुरुस्त किया जा रहा है.

इस संबंध में बंदोबस्त पदाधिकारी (settlement officer) मोहम्मद उमर ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण के लिए नगर निकायों को छोड़कर भभुआ प्रखंड के 286 राजस्व गांवों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे खतियान, केवाला, भू-राजस्व रसीद, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ प्रपत्र (2) एवं प्रपत्र (3)1 भरकर भभुआ अंचल अभिलेखागार में जमा करना है, जहां कार्यालय के लिपिक आशुतोष कुमार एवं नेहा कुमारी से विशेष जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

ऑनलाइन भी किया जा सकता है आवेदन

मोहम्मद उमैर ने बताया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि भी भागदौड़ से बचने और गांवों में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, ताकि भूमि सर्वेक्षण के लिए जमीन का ब्योरा ऑनलाइन जमा किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: क्या सच में बंद होगा भूमि सर्वे का काम? अधिकारियों ने सब कुछ किया साफ

भूमि सर्वे के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट

भूमि सर्वे करवाने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात देने होंगे, यह कागजात इस बात पर निर्भर करती है की जमीन आपके नाम पर है या फिर आपके परिवार के किसी और सदस्य के नाम पर, इसके लिए प्रपत्र (2) और प्रपत्र (3)1 भरकर उसके साथ खतियान या केवाला, मालगुजारी रसीद, आधार कार्ड, वंशावली सहित मोबाइल नंबर भी देना होगा.

पूर्वजों के नाम पर है जमीन, तो कौन से दस्तावेज लगेंगे

अगर जमीन आपके पूर्वजों के नाम पर थी और अब वह नहीं है तो उनके मरने का सबूत देना होगा, यह सबूत उनका मृत्यु प्रमाण पत्र हो सकता है. इसके अलावा आपको उनकी जमीन के पुराने रिकॉर्ड भी देने होंगे, जैसे की जमाबंदी, मालगुजारी रसीद इन रिकॉर्ड में जमीन का विवरण होना चाहिए, साथ ही वंशावली भी देना जरूरी होगा.

खरीदी हुई जमीन के लिए देने होंगे किस तरह के दस्तावेज?

अगर आपने जमीन खरीदी है तो आपको जमीन खरीदने के कागजात देने होंगे. वहीं, अगर जमीन को लेकर कभी कोई विवाद है और कोर्ट का कोई आदेश हो तो आदेश से संबंधित सभी कागजात के कॉपी देनी होगी.

जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें

भूमि सर्वेक्षण करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर सारे डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे. वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए प्रपत्र (2) व प्रपत्र (3)1 भरकर उसके साथ भूमि से जुड़े सारे कागजात को लगाकर जमा करना होगा.

इस वीडियो को भी देखें: गंगा के बाढ़ में डूब रहे बिहार के शहर

Next Article

Exit mobile version