Prashant Kishor: ‘करोड़ों रुपये लेकर देती हैं पार्टी का टिकट’, प्रशांत किशोर ने पूर्व सीएम पर लगाया आरोप

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा करोड़ों रुपये लेकर टिकट देती है.

By Paritosh Shahi | October 26, 2024 5:09 PM

Prashant Kishor: बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया. किशोर ने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रशांत किशोर ने बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “बसपा की विचारधारा के आधार पर यहां के लोग वोट देते आए हैं. लेकिन, जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है, तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता. मायावती करोड़ों रुपये लेकर बसपा का टिकट देती हैं. करोड़ों रुपये देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की.”

लोगों से की ये अपील

जन सुराज के सूत्रधार पीके ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले उप-चुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट करें, ताकि बिहार का कोई युवा जब दूसरे राज्य में जाए, तो उसे कोई बिहारी कहकर गाली न दे. उन्होंने रामगढ़ में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप भाजपा को वोट देंगे, तो याद रखिएगा कि वे सत्ता के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे. वही मुख्यमंत्री जिन्होंने कोरोना संकट में आपको अपने हाल पर छोड़ दिया.बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे, लेकिन आपके मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले. यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है.

वोटिंग और नतीजे की तारीख

बता दें कि बेलागंज में राजद के सुरेंद्र यादव, तरारी में सीपीआई के सुदामा प्रसाद, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से चारों सीटें खाली हुई हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

इसे भी पढ़ें: Darbhanga Airport: अब दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट

Chhath Puja: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी ने लिया घाटों का जायजा, सीएम बोले- सब अच्छा होगा

Next Article

Exit mobile version