घर से डेढ़ लाख के गहनों की चोरी
खेत से अटैची और बक्सा बरामद, कीमती सामान गायब
खेत से अटैची और बक्सा बरामद, कीमती सामान गायब चैनपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदना गांव में एक घर में घुसकर चोरों ने नकदी समेत डेढ़ लाख के गहने व कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सो रहे लोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया. लोगों को अगले दिन सुबह गांव के बधार में खेत में अटैची व बक्सा मिला. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. चोरी से संबंधित आवेदन चैनपुर थाने में नंदना गांव निवासी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद के पुत्र बृजेश शर्मा ने दिया है. बताया है कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. रात डेढ़ से दो बजे वे पेशाब के लिए उठे, तो पाया कि उनका दरवाजा बाहर से बंद है. जब छोटे भाई को आवाज लगायी, तो उसका भी कमरा बाहर से बंद था. हालांकि, दरवाजे को पीटने के बाद कमरे की सिकड़ी खुल गयी. इसके बाद उसने उनके कमरे का दरवाजा खोला. दरवाजा खोलने के बाद जब दूसरे कमरे में देखा, तो उस कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी से सोने-चांदी के गहने समेत कीमती सामान गायब है और कमरे से अटैची एवं बक्सा भी गायब है. इसकी तत्काल सूचना डायल 112 पर दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रात्रि में पुलिस मामले की जांच कर चली गयी और सुबह में गांव के बधार कुछ लोगों ने अटैची और बक्सा देखकर इसकी सूचना उन्हें दी. बृजेश शर्मा ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे, तो पाया कि बक्सा, अटैची व कुछ कपड़े उन्हीं के हैं. उसमें से सारा कीमती सामान गायब है. दरवाजे बंद कर भागे चोर उन्होंने बताया कि कीमती सामानों के अलावा लगभग डेढ़ लाख के सोने-चांदी के गहने व 20 हजार रुपये नकदी की चोरी हुई है. उनके घर में मुख्य दरवाजे का पल्ला उतार कर चोर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर भाग निकले. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है