कैमूर न्यूज : दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित
भभुआ नगर.
खेल विभाग बिहार पटना बिहार प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन कैमूर के तत्वाधान में शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालक अंडर 14 विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100 मीटर व 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता समेत भोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद खेल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इधर, एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 600 मीटर की फाइनल दौड़ प्रतियोगिता में कैमूर के खिलाड़ी जितेंद्र कुमार राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत लिये. तृतीय स्थान पश्चिम चंपारण के खिलाड़ी नूर आलम को मिला एवं तृतीय स्थान पटना के खिलाड़ी सूरज कुमार को मिला. 80 मीटर बाधा दौड़ में पटना के खिलाड़ी सूरज कुमार को प्रथम स्थान मिला. समस्तीपुर के खिलाड़ी गौरव कश्यप को दूसरा स्थान एवं समस्तीपुर के खिलाड़ी को तृतीय स्थान मिला. वहीं ऊंची कूद प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ी आकाश कुमार को प्रथम स्थान मिला, तो गया के खिलाड़ी आनंद कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. बता दें कि राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में अंडर 14 बॉयज एथलेटिक्स प्रतियोगिता शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित हो रही है. प्रतियोगिता विगत 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 15 नवंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिले के 330 सौ खिलाड़ी प्रतिभागी बने हैं. मौके पर राज्य स्तरीय टेक्निकल पदाधिकारी कबीर अली, रौशन कुमार, विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्वेता सिंह, कुश त्रिपाठी, विश्वजीत जायसवाल, अरविंद कुमार, राकेश राय, रानूजी, विकास, रविरंजन, शौकत अली अशरफ आदि मौजूद रहे.खिलाड़ियों के हौसले काे लोग कर रहे सलाम
अंडर 14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी विजेता बनने के लिए पूरा प्रयास कर रहे. इधर, छोटे खिलाड़ियों के भी हौसले को देखकर निर्णायक मंडल के लोग सहित टेक्निकल टीम के साथ मैदान में मौजूद अन्य लोगों ने भी इनके हौसले को सलाम किया. साथ ही विजेता बनने के बाद तालियाें की गड़गड़ाहट से स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है