जूनियर क्रिकेट लीग विजन ने कुदरा व भारतीय ने आरबीएस को हराया

कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का नौवां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विजन क्रिकेट क्लब भभुआ और कुदरा क्रिकेट क्लब कुदरा के बीच खेला गया. इसमें विजन क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 134 रनों से हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:51 PM

भभुआ सदर. कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का नौवां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विजन क्रिकेट क्लब भभुआ और कुदरा क्रिकेट क्लब कुदरा के बीच खेला गया. इसमें विजन क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 134 रनों से हरा दिया. सुबह कुदरा सीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन क्रिकेट क्लब 30 ओवरों में 8 विकेट गंवा कर 227 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया. जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कुदरा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 24.3 ओवर में मात्र 93 रन बनाकर धराशायी हो गयी. सुरजल यादव को उनके आलराउंड प्रदर्शन 57 रन और दो विकेट के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह मन्नू ने प्रदान किया. उधर, मोहनिया के एमपी कॉलेज स्टेडियम में खेले गये जिला क्रिकेट लीग के 10वें मुकाबले में बीडीसीए ने आरबीएस क्रिकेट क्लब को 93 रनों से हरा कर लीग में अपनी दूसरी जीत अर्जित की है. सुबह आरबीएस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीडीसीए ने 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीएस की टीम हर्ष सिंह के घातक गेंदबाजी (7-विकेट) के सामने 18.3 ओवर में मात्र 65 रन पर धराशायी हो गयी. हर्ष सिंह को उनके शानदार गेंदबाजी के लिण् मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिसे संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया. आज शुक्रवार को कैमूर यूथ सीए बनाम कैमूर सीए का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ और भारती स्पोर्ट्स सीसी व स्टारसी सी का मैच एमपी काॅलेज स्टेडियम मोहनिया में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version