कैमूर न्यूज : योजनाओं को संचालित करने में आने वाली दिक्कत को समन्वय स्थापित कर करें ठीक
भभुआ नगर.
जिन सरकारी योजनाओं का कार्य निर्धारित समय तक पूर्ण नहीं हुआ है, ऐसी योजनाओं को चिह्नित कर अभियान चलाकर यथाशीघ्र पूर्ण करना अधिकारी सुनिश्चित करें. यह बातें जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने जिले की ऐसी पंचायतें, जहां विभागीय कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत काफी कम हुई है या मानक के अनुरूप प्रगति नहीं हो पा रही है, वहां के सभी तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, अकाउंटेंट, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये. डीएम ने पंचायत में संचालित सभी योजनाओं की योजना वार व मदवार समीक्षा की. समीक्षा के बाद जिला पदाधिकारी ने सरकार की ओर से संचालित हो रही योजनाओं को संचालित करने में क्या-क्या दिक्कत हो रही है, इसको लेकर भी समीक्षा की. इसके साथ ही अधिकारियों से योजनाओं को संचालित करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए हर संभव उपाय क्या-क्या हो सकता है, इस पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है