10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में 29 व 30 को मनाया जाएगा मुंडेश्वरी महोत्सव, पूर्णिमा श्रेष्टा व कल्पना पटवारी बांधेंगी समां

मां मुंडेश्वरी महोत्सव का लुत्फ इस वर्ष लोग उठा सकेंगे. धार्मिक न्यास प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा 29 व 30 अप्रैल को मुंडेश्वरी महोत्सव मनाने की तिथि निर्धारित किया गया है.

कोरोना का कहर धीमे पड़ने और दो वर्षों के लंबे फासले के बाद मां मुंडेश्वरी महोत्सव का लुत्फ इस वर्ष लोग उठा सकेंगे. धार्मिक न्यास प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा 29 व 30 अप्रैल को मुंडेश्वरी महोत्सव मनाने की तिथि निर्धारित किया गया है.

दो दिवसीय होगा महोत्सव 

दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन यानी 29 अप्रैल की शाम पूर्णिमा श्रेष्टा, तो 30 अप्रैल को कल्पना पटवारी मुंडेश्वरी धाम के खुले मैदान में स्थित रंगमंच पर चढ़ कर अपनी सुरीली आवाजों के माध्यम से नये-पुराने गीतों को गाकर दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोताओं के बीच समां बांधेंगी. जबकि, कार्यक्रम के बीच बीच में हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी अपने सहयोगियों के साथ कॉमेडी रोल से दर्शकों को हंसाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

राग भैरवी ग्रुप समेत कई अन्य कलाकारों की भी प्रस्तुति 

राग भैरवी ग्रुप समेत कई अन्य नृत्य कलाकारों के भी इस मौके पर पहुंच कर अपने-अपने कला को प्रदर्शित करेंगे. हाल के दिनों में भोजपुरी सुरीली गायिका कल्पना पटवारी का चलती कार में बैठी हुई एक वीडियो भी वायरल हो रही है. इसमें उनके द्वारा 30 अप्रैल को मुंडेश्वरी महोत्सव में शरीक होने की बात कही जा रही है. इसमें धार्मिक न्यास परिषद के सचिव का आभार प्रकट करते हुए सुनी जा रही है.

Also Read: पटना में विम बार बेचने के बहाने महिला से लूट ले गए जेवर, अब एक फोटो से ठगों की बढ़ेगी मुश्किल
कोविड-19 संक्रमण की वजह से नहीं हो पा रहा था आयोजन

मुंडेश्वरी में होने वाले इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की भी अपील उनके द्वारा की जा रही है. गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से पारंपरिक तरीके से होने वाला मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन कोविड-19 संक्रमण की वजह से नहीं हो पा रहा था. पिछला महोत्सव 2019 में आयोजित होने के बाद अब यह मौका आया है. जब मुंडेश्वरी धाम में महोत्सव होना प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है.

मुंडेश्वरी महोत्सव की तैयारी में जुटा प्रशासन

मुंडेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को बीडीओ चंद्रभूषण, सीओ विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद समेत कई स्थानीय पदाधिकारी मुंडेश्वरी धाम में पहुंचे थे. यहां उनके द्वारा रंगमंच के मैदान में किये गये अतिक्रमणकारियों को अगले दो दिनों के भीतर स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गयी थी अन्यथा प्रशासन द्वारा बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमणकारी दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात कही गयी है. इसके बाद सोमवार को रंगमंच के मैदान में तंबू गाड़ कर अतिक्रमण किये हुए दुकानदार स्वयं में ही अतिक्रमण हटाने के प्रयास में जुटे देखे गये.

बोले धार्मिक न्यास परिषद के सचिव

उपरोक्त मामले में जानकारी देते हुए धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 29 व 30 अप्रैल को आयोजित होनेवाले मुंडेश्वरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए धार्मिक न्यास परिषद के कर्मियों को इससे संबंधित आवश्यक कार्यों के लिए लगातार निर्देश दिया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई और रंगमंच के रंग-रोगन से लेकर महोत्सव से संबंधित कई अन्य कार्यों की तैयारी जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें