इ-केवाइसी में कैमूर को मिला राज्य में दूसरा स्थान

समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार सीडिंग शत प्रतिशत पूरा करें.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:11 PM

भभुआ नगर. समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार सीडिंग शत प्रतिशत पूरा करें. साथ ही कहा परख एप के माध्यम से पदाधिकारी प्रत्येक माह प्रत्येक प्रखंड के 25 प्रतिशत पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही डीएम ने बैठक के दौरान आधार सीडिंग में भभुआ और चैनपुर की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आधार सीडिंग का कार्य पूरा करें. साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा कहा गया कि विगत माह में 867 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करना था, जिसके विरुद्ध 205 दुकानों का निरीक्षण परख एप के माध्यम से किया गया है, जिसमें कमी पाये जाने पर 19 दुकानदारों के विरुद्ध स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है. जिला पदाधिकारी सावन कुमार में समीक्षा बैठक के दौरान कहा इ-केवाइसी के मामले में कैमूर जिले को राज्य में दूसरा स्थान मिला है. जिले में इ-केवाईसी 82.20 प्रतिशत किया गया है, जो पूरे राज्य में दूसरा स्थान है. केवाइसी के मामले में राज्य में दूसरा स्थान जिला को मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों की प्रशंसा की, साथ ही कहा शेष लाभुकों की इ-केवाईसी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाये, ताकि कैमूर जिला राज्य में पहला स्थान पा सके. = राशन कार्ड का ससमय करें वितरण जिला पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान राशन कार्ड से संबंधित मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया कि प्रपत्र क और प्रपत्र ख से संबंधित लंबित आवेदनों की संख्या अधिक है. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन लंबित आवेदन को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया, ताकि पात्र लाभुकों को समय पर अनाज मिल सके. इसके साथी जिला पदाधिकारी ने राशन कार्डधारियों को अनाज के वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया कि जनवरी माह में अब तक 77 प्रतिशत अनाज का वितरण हो चुका है. इ-केवाइसी व राशन वितरण का एसडीओ करेंगे समीक्षा जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा अनुमंडल पदाधिकारी इ-केवाइसी और राशन वितरण के संबंध में प्रगति की दैनिक समीक्षा करेंगे, ताकि समय पर कार्य को पूरा किया जा सके. बैठक के दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version