सात निश्चय के राज्य स्तरीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहा कैमूर

सात निश्चय पार्ट दो की विभिन्न योजनाओं के राज्य स्तरीय रैंकिंग में सितंबर माह में कैमूर जिला तीसरे स्थान पर आया है. जबकि, सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना में कैमूर जिला पूरे सूबे में पहले स्थान पर

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:46 PM
an image

भभुआ. सात निश्चय पार्ट दो की विभिन्न योजनाओं के राज्य स्तरीय रैंकिंग में सितंबर माह में कैमूर जिला तीसरे स्थान पर आया है. जबकि, सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना में कैमूर जिला पूरे सूबे में पहले स्थान पर, वहीं स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिले की स्थिति सूबे में सबसे खराब पायी गयी है. इसी तरह सात निश्चय पार्ट दो की योजनाओं में पूरे सूबे में पहले स्थान पर बक्सर जिला, तो सबसे अंतिम पायदान पर सहरसा जिला आया है. सरकार के महत्वपूर्ण अभियानों में शामिल सात निश्चय पार्ट दो की योजनाओं में सरकार स्तर से किये गये राज्य स्तरीय रैंकिंग में कैमूर जिला बक्सर और और सिवान जिला से पिछड़ते हुए तीसरे स्थान पर आया है. जहां तक सात निश्चय की योजनाओं में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने का मामला है, तो सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना में कैमूर जिला पूरे सूबे में अव्वल बना हुआ है. जहां तक टॉप टेन रैंकिंग की बात है तो बिहार स्टूडेंट्स कार्ड क्रेडिट योजना, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी व ग्रामीण, हर घर नल जल शहरी योजनाओं में 10 वें स्थान के अंदर कैमूर की रैंकिंग आयी है. जहां तक रह गयी बात सबसे खराब प्रगति की तो इसमें सात निश्चय की स्वयं सहायता भत्ता योजना में कैमूर सबसे निचले पायदान पर है. इसके अलावा कुशल युवा योजना, हर घर नल जल योजना ग्रामीण में भी जिले की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी है. जहां तक कैमूर के पड़ोसी जिले रोहतास से तुलना की बात है तो कैमूर के लिए यहां थोड़ी संतोषजनक स्थिति है, क्योंकि सात निश्चय की योजनाओं में रोहतास को पूरे सूबे में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. योजनावार जिले की रैंकिंग योजना रैंक सोलर लाइट योजना 1 अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण 2 अपशिष्ट प्रबंधन शहरी 7 नल जल ग्रामीण 32 नल जल शहरी 2 हर खेत को पानी 23 कुशल युवा कार्यक्रम 26 स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड 3 स्वयं सहायता भत्ता 38

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version