बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रही कार ट्रक से टकरायी, पति की मौत, पत्नी व बच्ची समेत कई लोग जख्मी
Bihar Road Accident: कैमूर में एक सड़क हादसा हुआ है. महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकरा गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की एक गाड़ी हादसे का शिकार बन गयी. कैमूर में श्रदालुओं से लदी एक कार ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. घटना कुदरा थाना क्षेत्र के टेकरी के पास की बतायी जा रही है.
प्रयागराज जा रही कार हादसे का शिकार बनी
रविवार अहले सुबह करीब 3 बजे की यह घटना बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, एक अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर आधा दर्जन से अधिक लोग प्रयागराज जा रहे थे. महाकुंभ में स्नान करने के लिए सभी प्रयागराज जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही गाड़ी भीषण हादसे का शिकार बनी.
पति की मौत, पत्नी व बच्ची समेत कई जख्मी
इस हादसे में गाड़ी के मालिक गौरव कुमार की मौत हो गयी. जो नवादा जिले के पुरानी बाजार के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं इस सड़क हादसे में उनकी पत्नी व 3 वर्षीय बेटी समेत कई और लोग जख्मी हुए हैं. आनन-फानन में जख्मी लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
भागलपुर में भी सड़क हादसा, बाइक-ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर
सुलतानगंज- भागलपुर मुख्य सड़क पर कोलगामा के समीप शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे बाइक-ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गयी. घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अबजूगंज निवासी जख्मी बाइक चालक सागर कुमार व सवार अरुण आर्यन को स्थानीय लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर देखते हुए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. लोगों की भीड़ ने अस्पताल में हंगामा किया तब जख्मी को एंबुलेंस से भेजने के बाद लोग शांत हुए. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची सुलतानगंज पुलिस ने चालक के साथ ट्रैक्टर व बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना आयी. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.