16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का सबसे बड़ा अभ्यारण्य बना कैमूर वन्यप्राणी आश्रयणी, अधिसूचना जारी

कैमूर वन वन्यप्राणी आश्रयणी बिहार का सबसे बड़ा अभ्यारण्य बन गया है. बिहार सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. कैमूर वन वन्यप्राणी आश्रयणी बिहार का दूसरा वन वन्यप्राणी आश्रयणी होगा. यह बाल्मिकीनगर वन वन्यप्राणी आश्रयणी से लगभग दो गुना बड़ा है.

पटना. राज्य में मौजूद कैमूर वन वन्यप्राणी आश्रयणी बिहार का सबसे बड़ा अभ्यारण्य बन गया है. लाइमस्टोन खनन के लिए करीब 2225.02 हेक्टेयर जमीन को बाहर कर देने के बाद भी अभ्यारण्य का क्षेत्रफल करीब 1410 वर्ग किलोमीटर का है. इसमें तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल की नयी जमीन शामिल है. वाल्मीकि नगर में मौजूद वीटीआर का क्षेत्रफल 910 वर्ग किलोमीटर है. राज्य सरकार ने कैमूर वन्य अभ्यारण्य की अधिसूचना जारी कर दी है. अभ्यारण्य से लाइमस्टोन खनन के लिए जिस जमीन को इसके दायरे से बाहर किया गया है, वह रोहतास और कैमूर जिले में है. वन क्षेत्र में शामिल होने से औपचारिक अनुमति के बिना इस जमीन पर कोई काम नहीं हो सकता था. अब वन क्षेत्र से बाहर होने के बाद इस पर निर्माण सहित अन्य कार्य करने में आम लोगों को आसानी होगी.

ऐसे हुआ जमीनों का सेलटमेंट

सूत्रों के अनुसार, फिलहाल कैमूर वन्यप्राणी आश्रयणी की दक्षिणी पश्चिमी सीमा पर राज्य में सीमेंट उद्योग के लिए इकलौता लाइमस्टोन खनिज भंडार उपलब्ध हैं. इसे सीमेंट उद्योग के लिए उपलब्ध कराने के लिए 2225.02 हेक्टेयर वन क्षेत्र को आश्रयणी की सीमा से बाहर करने की जरूरत थी. इसके स्थान पर करीब तीन हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र कैमूर वन्यप्राणी आश्रयणी में शामिल किया जाना था. इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि इससे पहले दुर्गावती जलाशय के निर्माण के लिए करीब 600.72 हेक्टेयर जमीन की जरूरत थी. इसकी एवज में 1201.76 हेक्टेयर सुरक्षित वन क्षेत्र को वन्यप्राणी आश्रयणी घोषित किया गया था.

Also Read: बिहार में जमाबंदी का ऑन लाइन रशीद हुआ मान्य, जमीन मालिक जल्द से जल्द करा लें यह काम

इन मौजा के इलाके होंगे वन्यप्राणी आश्रयणी से बाहर

लाइमस्टोन के खनन के लिए रोहतास जिले के चार मौजा के इलाके बाहर किये गये हैं. इनमें कछुअर, पिपराडीह, रेहल और सोहदाग मौजा शामिल हैं. इसके अलावा कैमूर जिले का खुखुमा मौजा भी बाहर किया गया है. इन सभी पांच मौजों की जमीन करीब 2225.02 हेक्टेयर है. इसकी बदले में कैमूर जिले के कोडियारी मौजा की करीब तीन हजार हेक्टेयर जमीन को कैमूर वन्यप्राणी आश्रयणी में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें