जिला जूनियर क्रिकेट लीग का चैंपियन बना कैमूर यूथ
कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विनर सीसी और कैमूर यूथ के बीच खेला गया. इसमें कैमूर यूथ ने विनर सीसी को पांच विकेट से हरा दिया.
भभुआ सदर. कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विनर सीसी और कैमूर यूथ के बीच खेला गया. इसमें कैमूर यूथ ने विनर सीसी को पांच विकेट से हरा दिया. सुबह कैमूर यूथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विनर सीसी की टीम ने 30 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. इसमें कप्तान अनुराग आगाज ने 32 रन, विशाल ने 35 रन, प्रेम 15, समीर 14, रिषिकेश व सिंटू ने 12-12 और अभिनय ने 10 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में कैमूर यूथ की ओर से आदर्श पटेल व कृष ने 2-2 विकेट और अंश अरमान व हर्षित ने 1-1 विकेट हासिल किया. जवाब में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमूर यूथ ने 26.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक कुमार ने अविजित 84 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा विनायक ने 25 रन और विकास ने नाबाद 60 रन बनाये. विनर सीसी की ओर से गेंदबाजी में रुद्र प्रताप ने 3 विकेट और विशाल व शुभम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. कैमूर यूथ को विजेता व विनर को उपविजेता ट्रॉफी क्रमश: संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह मन्नू व पूर्व सचिव राकेश कुमार बबलू ने प्रदान किया. प्लेयर ऑफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुराग आगाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अभिषेक कुमार और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक शाहनवाज अंसारी को चुना गया और उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. अनुशासित टीम की ट्रॉफी स्टार क्रिकेट क्लब को प्रदान किया गया. लीग के समापन समारोह में संयोजक संजय श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष संजय प्रेमी, आजाद खान, यशवंत सिंह, आकाश कुमार, गोल्डन अली, श्याम सुंदर जायसवाल, रवि शंकर वर्मा, वेद विकास, सद्दाम हुसैन, अर्जुन चौबे, विजय सिंह समेत ढेरों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है