कैमूर के युवक की अहमदाबाद में ट्रेन से कट कर हुई मौत
रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक रेल हादसे में कैमूर के रामपुर प्रखंड के खरेंदा गांव के रहने वाले एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी
भभुआ नगर. रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक रेल हादसे में कैमूर के रामपुर प्रखंड के खरेंदा गांव के रहने वाले एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृत युवक खरेंदा गांव निवासी शिव शंकर तिवारी उर्फ विश्व तिवारी के 46 वर्षीय बेटे राधेश्याम तिवारी बताये जाते है. घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक पिछले चार साल से गुजरात के अहमदाबाद में रेलवे गुड्स गार्ड के पद पर तैनात था. रविवार को अन्य दिनों की तरह घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, जहां ड्यूटी के दौरान ट्रेन से उतरते समय उनका पैर फिसल गया और फिसलने के बाद एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया. इसके कारण पैर कट गया और सिर पर भी गंभीर चोट आ गयी. घटना के बाद मौके पर मौजूद रेल कर्मियों व लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. गुड्स गार्ड के पद पर तैनात युवक पत्नी व अपने दो बच्चों के साथ अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक के दो बच्चे हैं, जिसमें एक 11 वर्ष का लड़का व एक छह वर्ष की लड़की है, दोनों उसके साथ रहकर पढ़ाई करते थे. रेलवे ने शव को एयर एंबुलेंस से भेजा पैतृक गांव मृत युवक राधेश्याम तिवारी का शव रेलवे ने एयर एंबुलेंस के माध्यम गुजरात के अहमदाबाद से लखनऊ भेजा गया, इसके बाद सड़क मार्ग से मृत युवक के शव को पैतृक गांव खरेंदा लाया गया. यहां शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. इधर, घर के कमाने वाले पुत्र की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 2012 में टीटी के पद पर हुई थी तैनाती परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, राधेश्याम तिवारी की पिछले 2012 में टीटी के पद पर तैनाती हुई थी. टीटी के पद पर तैनाती होने के बाद उसने डिपार्टमेंटल परीक्षा दी गयी, परीक्षा में पास होने के बाद पिछले चार वर्षों से गुड्स गार्ड के पद पर गुजरात के अहमदाबाद में कार्यरत था. = पत्नी कर रखी थी करवा चौथ, पति की मौत की मिली सूचना प्रत्येक दिन की तरह रविवार को भी राधेश्याम तिवारी घर से ड्यूटी के लिए निकले थे और पत्नी करवा चौथ का व्रत रखी हुई थी. लेकिन दोपहर में ही स्टेशन से रेल कर्मी द्वारा पत्नी के मोबाइल पर फोन किया गया कि आपके पति को ट्रेन हादसे में चोट लगी है. सूचना मिलते ही पत्नी अस्पताल पहुंची, हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले राधेश्याम तिवारी की मौत हो गयी थी. मृत युवक राधेश्याम तिवारी पर ही परिवार की भरण पोषण की जिम्मेदारी थी. मृत युवक दो भाई था, छोटा भाई खेती का कार्य करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है