कैमूर यूथ ने विजन और साईं भारती ने दीव को हराया
कैमूर न्यूज : जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विजन क्रिकेट क्लब और कैमूर यूथ के बीच मुकाबला
कैमूर न्यूज : जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विजन क्रिकेट क्लब और कैमूर यूथ के बीच मुकाबला
भभुआ सदर.
कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का 27वां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विजन क्रिकेट क्लब और कैमूर यूथ के बीच खेला गया, जिसमें कैमूर यूथ ने विजन सीसी को एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट हरा दिया. सुबह विजन सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन सीसी ने 13.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 64 रन ही बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमूर यूथ ने 13.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया. आदर्श पटेल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी चार विकेट के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी संघ के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने प्रदान की.उधर, एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में खेले गये मुकाबले में साईं भारती ने बीडीसीए को 88 रनों से हरा कर लीग में अपनी तीसरी जीत अर्जित की. साईं भारती ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए पीयूष तिवारी के 78, शुभम सिंह के 62 और शिवम सिंह के 31 रनों की बदौलत 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 247 रन बनाये. बीडीसीए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी, जिसमें आदित्य कुमार 65 अभय 20 तथा गुंजन ने 18 रनों का योगदान दिया. वहीं, साई भारती की तरफ से राज तिवारी, मनीष कुमार ने 2-2 विकेट तथा विशाल, यश और श्लोक ने 1-1 विकेट लिया. पीयूष तिवारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिव्यांग क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम सुंदर जायसवाल ने प्रदान किया. आज बुधवार को कुदरा सीसी बनाम ट्रॉफी फाइटर सीसी का मैच जगजीवन स्टेडियमभभुआ और स्टार सीसी व रायल सीसी का मैच एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है