भभुआ नगर. कहावत है कि अगर मन में कोई भी कुछ ठान ले तो मुकाम पाने के लिए मंजिल दूर नहीं है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के सुदूर इलाके में स्थित भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघी सूढ़ गांव की रहने वाले राम इकबाल राम की पुत्री रेखा कुमारी ने. कैमूर की बेटी रेखा का चयन नेशनल स्तर पर हरियाणा के रोहतक में होने वाली विद्यालय नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जो रोहतक में 22 से 27 नवंबर तक नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में अपनी जलवा दिखायेगी. जानकारी के अनुसार, रेखा कुमारी की प्रारंभिक पढ़ाई सिंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई, जहां आज भी वह अपनी पढ़ाई उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघी से कर रही है. विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर सिंघी उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉकी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर परफॉर्मेंस करने पर रेखा कुमारी का चयन नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. रेखा कुमारी बिहार राज्य हॉकी टीम में शामिल होकर नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जलवा दिखायेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर खिलाड़ी रेखा कुमारी ने कहा मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में खेल शिक्षक ओमप्रकाश का काफी सहयोग मिला है, जिससे आज मैं इस मुकाम को हासिल कर सकी हूं. इधर, नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश सहित सभी पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है