सीनियर क्रिकेट लीग के रोमांचक मैच में कमलाकर जीता
kaimur news. सीनियर क्रिकेट लीग का बारहवां मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कमलाकर क्रिकेट क्लब और मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें कमलाकर क्रिकेट क्लब की टीम ने मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब को करीबी मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया.
भभुआ सदर. कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग का बारहवां मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कमलाकर क्रिकेट क्लब और मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें कमलाकर क्रिकेट क्लब की टीम ने मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब को करीबी मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया. सुबह मां मुंडेश्वरी सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बैटिंग के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमलाकर की टीम ने 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये. इसमें शशांक उपाध्याय ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 57 रन, आदर्श सिंह ने 32 रन, विशाल कुमार ने 29 रन, अभिषेक सिंह ने 25 रन की पारी खेली. दूसरी तरफ गेंदबाजी में मां मुंडेश्वरी की ओर से निशांत सिंह, अनुज राज सिंह और गौरव सिंह ने 2-2 विकेट झटके और धनेश चौहान ने एक विकेट प्राप्त किया. इसके जवाब में मां मुंडेश्वरी की टीम 194 रनों के लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और लक्ष्य के बेहद नजदीक पहुंच कर 11 रन पीछे रह गयी और 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी. इसमें राॅबिन यादव ने धैर्यपूर्वक खेलते 50 रन, अजयवीर सिंह 29 रन, विनय कुमार 23 रन, चंद्रजीत यादव 19 रन, अभिमन्यु 18 और धनेश चौहान ने 13 रन बनाये, जबकि कमलाकर की ओर से गेंदबाजी में आदर्श सिंह ने 3 विकेट, विशाल दास ने 2 विकेट तथा विकास सिंह व सौरव सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. आदर्श सिंह को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया. वहीं, शुक्रवार को जगजीवन स्टेडियम में स्टार क्रिकेट क्लब का मुकाबला मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब से और महाराणा प्रताप कालेज में कुदरा क्रिकेट क्लब का मुकाबला विनर क्रिकेट क्लब से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है