भभुआ के करकटगढ़ वाटर फॉल में हादसा, अचानक पानी बढ़ने से पिकनिक मनाने आये छह लोग फंसे

Karkatgarh Water Fall : पानी की धारा इतनी तेज है कि उसमें रस्सा या गोताखोर के जरिये फंसे लोगों को निकलना संभव नहीं हो पा रहा है. पानी की धार को काम करने के लिए डैम को भी बंद किया गया, लेकिन रविवार की शाम को कैमूर पहाड़ी के ऊपर हुई भारी बारिश के कारण जलप्रपात पर पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा क्ाा.

By Ashish Jha | September 16, 2024 7:44 AM

Karkatgarh Water Fall : भभुआ. रविवार को पिकनिक मनाने के लिए कैमूर पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ जलप्रपात (वाटर फॉल) पहुंचे आधा दर्जन पर्यटक पानी के बीच धार में फंस गये हैं. रविवार की देर रात तक उन्हें पानी के बीच धारा से निकला नहीं जा सका था. हालांकि, शाम छह बजे जब डीएमम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा को इसकी सूचना मिली, तो उनके द्वारा रेस्क्यू करने के लिए चैनपुर थाने की पुलिस के साथ भभुआ एसडीओ विजय कुमार को करकटगढ़ जलप्रपात पर भेजा गया.

रात होने के कारण हुई परेशानी

स्थानीय प्रशासन गोताखोर और रस्सा लेकर जलप्रपात पर पहुंच गये. लेकिन, रात नौ बजे तक उन्हें पानी के बीच धार से निकला नहीं जा सका था. पानी की धारा इतनी तेज है कि उसमें रस्सा या गोताखोर के जरिये फंसे लोगों को निकलना संभव नहीं हो पा रहा है. पानी की धार को काम करने के लिए डैम को भी बंद किया गया, लेकिन रविवार की शाम को कैमूर पहाड़ी के ऊपर हुई भारी बारिश के कारण जलप्रपात पर पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उक्त जलप्रपात पर फंसे आधा दर्जन लोग कौन है, उनकी पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सभी लोग रविवार होने के कारण पिकनिक बनाने के उद्देश्य से यहां आये थे.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

आरा से मंगायी गयी एसडीआरएफ की टीम

डीएम सावन कुमार ने बताया कि आधा दर्जन लोगों के फंसे होने की सूचना पर भभुआ एसडीएम, चैनपुर थाने की पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन को मौके पर भेजा गया है. हालांकि पानी की धारा तेज होने के कारण वहां फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आ रही है. उन्हें पानी से निकलने के लिए भोजपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में चंदौली के डीएम से भी सहयोग के लिए बात की गयी है. रात होने के कारण हेलीकॉप्टर से भी रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सभी विकल्पों पर वरीय अधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ बातचीत चल रही है. खबर लिखे जाने तक डीएम और एसपी भी करकटगढ़ जलप्रपात के लिए रवाना गये थे.

Next Article

Exit mobile version