कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं बनेंगी अब “मर्दानी”
जिले में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. कस्तूरबा विद्यालयों की बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं मनचलों, शोहदों और लफंगों से न सिर्फ अपनी आत्मरक्षा कर सकें,
भभुआ नगर. जिले में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. कस्तूरबा विद्यालयों की बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं मनचलों, शोहदों और लफंगों से न सिर्फ अपनी आत्मरक्षा कर सकें, बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दे सकें. छात्राओं को “मर्दानी” बनाने की शुरुआत “कस्तूरबा” की छात्राओं से किया जायेगा. जूडो कराटे का प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जायेगा. प्रथम चरण में 12 नवंबर से 17 दिसंबर व द्वितीय चरण में 21 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय वार प्रशिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए संभाग प्रभारी शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु व आत्मनिर्भर बनाने के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें. प्रशिक्षण के लिए विद्यालय वार महिला प्रशिक्षकों की तैनाती की गयी है. गौरतलब है कि आये दिन छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं व विशेषकर दिल्ली में हुए निर्भया कांड, कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ हुई घटना के बाद जिले की छात्राओं को भी आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए यह प्रोग्राम चलाया जायेगा. =दो घंटे प्रतिदिन दिया जायेगा प्रशिक्षण दिन पर दिन महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को प्रतिदिन दो घंटे जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 36 दिनों तक दिया जायेगा व छुट्टी के दिन प्रशिक्षण सुबह में ही प्रशिक्षक द्वारा छात्राओं को दिया जायेगा. प्रशिक्षण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 100 छात्राओं के साथ-साथ कस्तूरबा विद्यालय से संबद्ध 50 अन्य छात्राओं काे भी दिया जायेगा. = प्रशिक्षण के बाद प्रपत्र भरकर विभाग को कराना होगा उपलब्ध जिला समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया है कि इसके लिए सभी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन को आदेश जारी किया है. जारी किये गये आदेश में कहा है कि दो चरणों में कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के साथ-साथ कस्तूरबा विद्यालय से संबद्ध विद्यालयों की 50 अन्य छात्राओं का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षण के बाद विद्यालय की वार्डन द्वारा प्रपत्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्रा के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आधार नंबर व वर्ग कक्ष प्रपत्र में भरकर विभाग को उपलब्ध कराना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है