20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलाने वालों पर सभी लोग रखें विशेष नजर : डीएम

र्गापूजा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की.

भभुआ नगर. दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं से दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सुझाव मांगा, जिस पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि पर्व के दौरान शहर की विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये, अग्निरोधी पंडाल बनाने के लिए अग्निशामक वाहन आदि की समुचित व्यवस्था करने, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभी प्रमुख स्थानों पर चलंत शौचालय जिसमें महिला पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था करने, तेज रफ्तार वाहनों की मुस्तैदी के साथ चेकिंग करने, नो इंट्री का पालन सुनिश्चित करने आदि के संबंध में कई सुझाव दिये गये. इधर, शांति समिति के सदस्यों के सुझाव पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा रखे गये सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए ससमय इसका पालन करना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी ने बैठक में सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि पर्व त्योहार के दौरान अगर किसी प्रकार की कहीं कोई घटना घटित होती है, तो इसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन को दें. साथ ही कहा कि सभी लोग अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखें. अगर कोई भी व्यक्ति झूठी अफवाह फैलते नजर आता है तो इसकी भी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें. जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति ही दुर्गापूजा पर्व पर भी डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. साथ ही श्रद्धालुओं में महिला की संख्या की अधिकता को देखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों के तैनाती की बात भी कही गयी. = अग्निरोधी पंडाल बनायेंगे सभी पूजा समिति के सदस्य बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी सभी पूजा समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी पूजा पंडालों को अग्निरोधी बनाया जाये. सभी पूजा पंडालों में पर्याप्त अग्निशामक यंत्र लगाने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही डीएम ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए उचित प्रबंधन तथा प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग व्यवस्था की जाये. पूर्व से जहां पूजा पंडाल में भीड़ अधिक होती है, वहां के आयोजकों को विशेष हिदायत देते हुए डीएम ने पूजा समितियां को बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. = सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन का पैनी निगाह जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कोई व्यक्ति किसी के बहकावे में नहीं आये तथा किसी भी असामाजिक तत्व की तत्काल सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें, उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देंगे और किसी भी अवांछित गैरकानूनी सूचना पर आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत कार्रवाई करेंगे. = दुर्गापूजा के दौरान रूट का किया गया निर्धारण बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर रूट का निर्धारण किया गया है. सभी पंडालों में प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग द्वार बनाने के लिए पूजा समितियों को निर्देश दिया गया. पूजा समिति को निर्धारित रूट पर ही विसर्जन के दौरान मूर्ति निकलना होगा, वहीं विसर्जन की पूर्व सूचना संबंधित थाने को देनी होगी. = दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूरे जिले को कई जोन में बांटकर गश्ती दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को तीन पालियों में लगाया गया है, जो लगातार गश्त लगाते रहेंगे और किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. पूरे जिले के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हैं. 24 घंटे नियंत्रण कक्ष करेगा काम जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बैठक के दौरान कहा की पूरे जिले की गतिविधि को मॉनिटर करने के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष के नंबर 06189-222080 पर दी जा सकती है. इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ, मोहनिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, जदयू के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, रमजान अंसारी, अमजद अली आदि सहित पूजा पंडाल समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें