11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही मतदान की गति को रखें तेज : डीएम

प्रखंड की 19 पैक्सों में शुक्रवार को मतदान को लेकर उपस्थित मतदान पदाधिकारी व कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारी व कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मतदान की गति शुरुआती दौर से ही तेज रखें

मोहनिया सदर. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में प्रखंड की 19 पैक्सों में शुक्रवार को होने वाले तृतीय चरण के मतदान को लेकर उपस्थित मतदान पदाधिकारी व कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारी व कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मतदान की गति शुरुआती दौर से ही तेज रखें, ताकि समय रहते कतारबद्ध सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. साथ ही कहा कि रामपुर प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव से इसे लेकर नसीहत लेने की जरूरत है, क्योंकि रामपुर में शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी रखी गयी, जिसका नतीजा रहा कि निर्धारित समय तक मतदान कराने में मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसलिए मतदान की गति शुरू से ही तेज रखें, ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. क्योंकि इस चुनाव में 80 प्रतिशत तक भी वोटिंग हो रही है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर उपस्थित पदाधिकारी व मतदान कर्मी इस पर विशेष नजर रखें की कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर मतदान कक्ष के अंदर कदापि प्रवेश नहीं करें और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसका मोबाइल तुरंत जब्त कर लिया जाये, अन्यथा थोड़ी भी लापरवाही हुई तो वह अंदर का फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करेगा, जिससे अनावश्यक रूप से तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोई भी मतदान पदाधिकारी या कर्मी किसी भी प्रत्याशी से बेवजह किसी भी तरह की बातचीत बिल्कुल नहीं करेंगे. अन्यथा दूसरे प्रत्याशी के समर्थक या कोई व्यक्ति बात करते फोटो खींचकर वायरल करेगा और अनावश्यक रूप से आरोप लगायेगा की पोलिंग पार्टी के पदाधिकारी व कर्मी प्रत्याशी से मेल मिलाप कर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. इसलिए आप लोग ऐसे आरोप प्रत्यारोप से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतेंगे, साथ ही कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरतें, ताकि किसी को यह आरोप लगाने का मौका नहीं मिले कि दबाव देकर किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान कराया जा रहा है. इसके साथ ही बताया कि पूर्व से ही ऐसे कुछ मतदान केंद्र चिह्नित हैं, जहां दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतदान को लेकर आपस में विवाद करते रहे हैं, ऐसी जगह पर सख्ती से पेश आयें और चुनाव के सभी नियमों का पूरी सख्ती से पालन करें. साथ ही जो भी व्यक्ति मतदान करने के लिए आते हैं, उनका मूल पहचान पत्र अवश्य देखें और उनका मूल हस्ताक्षर अवश्य करवायें. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर यदि किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है, तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम के साथ अधिकारियों को तुरंत देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके. इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रदीप कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी (सस) सह बीडीओ संजय कुमार दास सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही बैठक के समापन के बाद सभी मतदान पदाधिकारी व कर्मी मत पेटियों को लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें