19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा : कार्यालयों में 10 बजे के बाद भी ताला बंद

भले ही जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी विभाग को समय से संचालित होने व कर्मियों व अधिकारी को समय से कार्यालय पहुंचने के अथक प्रयास कर रहे है. लेकिन इसके बाद भी कुदरा प्रखंड के अधिकारी और कर्मी इसको लेकर गंभीर नहीं है.

कुदरा/पुसौली. भले ही जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी विभाग को समय से संचालित होने व कर्मियों व अधिकारी को समय से कार्यालय पहुंचने के अथक प्रयास कर रहे है. लेकिन इसके बाद भी कुदरा प्रखंड के अधिकारी और कर्मी इसको लेकर गंभीर नहीं है. शनिवार को प्रभात खबर टीम द्वारा कुदरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभी विभाग का समय से खुलने व समय से अधिकारी व कर्मी के आने की पड़ताल की. इस पड़ताल के दौरान अधिकारी व कर्मी कार्यालय समय से पहुंचना तो दूर, कई विभाग के कार्यालय का ताला तक नहीं खुला था. उक्त प्रखंड के कई विभाग में 10 बजे के बाद भी ताला लटका मिला, जबकि कुछ विभाग का ताला खुला तो था, लेकिन इक्का-दुक्का कर्मी उपस्थित मिले. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि मनमाने तरीके से अधिकारी व कर्मी कार्यालय पहुंचते है व मनमाने तरीके से ताला खोला जाता है. कोई देखने वाला नहीं है. गौरतलब है कि इन दिनों जमीन सर्वे का कार्य चल रहा है. इसको लेकर कागजात जुटाने व अन्य कार्य के लिए निर्धारित समय से ही लोग अंचल कार्यालय पहुंच जा रहे है. लेकिन, अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मी मनमाने तरीके से पहुंच रहे है. इससे लोग परेशान दिखे. #किन-किन विभाग के कार्यालय में लटकता मिला ताला# आपूर्ति कार्यालय : 10:03 बजे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय कुदरा प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहां दोनों कमरों में ताला बंद दिखा. वहां कोई भी कर्मी नहीं दिखे, जिनसे यह पूछा जाये कि आखिर कब कार्यालय खुलेगा. निर्वाचन कार्यालय : -10:02 बजे सांख्यकी सह निर्वाचन कार्यालय में प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहा बाहर से दोनों कार्यालय में ताला बंद था. वहां कोई कर्मी भी नहीं दिखे, जो बता सके कि आखिर कार्यालय कब खुलेगा. कार्यालय के बाहर दो-तीन लोग खड़े थे, जो जन्म प्रमाणपत्र लेने के लिए आये थे. आइसीडीएस कार्यालय : -10:01 बजे कुदरा प्रखंड परिसर में स्थित आइसीडीएस कार्यालय प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहां मुख्य गेट बंद था. लेकिन एक कर्मी ताला खोलने के लिये बैग से चाभी निकाल रहे थे. उनसे पूछा गया कि सीडीपीओ कब आयेंगी, तो उन्होंने कहा काम क्या है. इसके बाद गेट खोल कर अंदर चले गये. मनरेगा विभाग : 10:01 बजे कुदरा प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा विभाग का कार्यालय का मुख्य गेट पर ताला बंद मिला. यहां कोई कर्मी नहीं दिखे. कुछ देर बाद एक बाइक से कर्मी पहुंचे, जिनके द्वारा गेट खोला गया. अभिलेखाकर भवन : -10:00 बजे कुदरा अंचल के समीप स्थित अभिलेखाकर भवन व अंचल आरटीपीएस कक्ष का ताला बंद था. कई लोग आरटीपीएस काउंटर के समीप बैठे थे, जो जाति आय के लिए पहुंचे थे. स्वच्छता कार्यालय : -10:03 बजे कुदरा प्रखंड के स्वच्छता कार्यालय में प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहां स्वच्छता कार्यालय में ताला बंद मिला. यहां आसपास कोई कर्मी भी नहीं दिखे. प्रखंड कार्यालय :-10:05 बजे कुदरा प्रखंड कार्यालय में प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहां मुख्य गेट का ताला तो खुला था. लेकिन कार्यालय में दो कर्मी बैठे मिले. इसके अलावा कई कुर्सी कर्मी का खाली था. अंचल कार्यालय :-10:07 बजे कुदरा अंचल कार्यालय के समीप स्थित अंचल नजारत कार्यालय में प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहां कार्यालय में ताला बंद था. जबकि कार्यालय के बाहर कई लोग नकल लेने के लिए खड़े थे. यहां नाजिर का इंतजार करते दिखे. प्रखंड पंचायत कार्यालय :-10:07 बजे कुदरा प्रखंड परिसर में स्थित प्रखंड पंचायत कार्यालय व पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहां दोनों कार्यालय के गेट में ताला बंद था. शिक्षा कार्यालय : -10:10 बजे प्रभात खबर की टीम प्रखंड शिक्षा कार्यालय में पहुंची, जहां मुख्य गेट का ताला खुला था. एक चपरासी उपस्थित थे. जबकि, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कुर्सी खाली थी. कृषि कार्यालय :-10:13 बजे कुदरा प्रखंड के कृषि कार्यालय प्रभात खबर की टीम पहुंची, जहां मुख्य गेट का ताला खुला था. अंदर तीन कर्मी बैठ कार्य कर रहे थे. जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी के बारे में पूछा गया, तो जानकारी हुई भभुआ टास्क फोर्स की बैठक में शामिल होने गये है. #क्या कहते हैं एसडीओ# इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया किसी भी विभाग का कार्यालय खुलने का समय 10 बजे निर्धारित है. यदि 10 बजे के बाद भी कई कार्यालय का ताला नहीं खुला था, तो यह गंभीर विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें