कुदरा आवासीय विद्यालय में डिजिटल होती है पढ़ाई
कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के एक आवासीय सरकारी विद्यालय में अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई होती है. यहां पर बच्चों को पढ़ाने के लिए डिजिटल क्लासरूम बनाये गये हैं
भभुआ नगर. कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के एक आवासीय सरकारी विद्यालय में अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई होती है. यहां पर बच्चों को पढ़ाने के लिए डिजिटल क्लासरूम बनाये गये हैं, जिसमें स्मार्ट बोर्ड और स्मार्ट टीवी की मदद से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. खास बात यह है कि विद्यालय में पढ़ने वाले 11वीं व 12 वीं के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल व स्नातक में नामांकन के लिए देश के नामचीन यूनिवर्सिटी में नामांकन को ले प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी भी करायी जाती है. दरअसल, कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय कुदरा में छात्रों की पढ़ाई डिजिटल क्लास के माध्यम से करायी जा रही है. साथ ही छात्रों को पढ़ाई करने के लिए विद्यालय में पूर्ण रूप से वाई-फाई की व्यवस्था की गयी है, ताकि छात्र विद्यालय में लगाये गये स्मार्ट क्लास के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें. वहीं, स्मार्ट क्लास का संचालन बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों द्वारा किया जाता है. नामचीन संस्थाओं से कराये जाते ऑनलाइन क्लास डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय कुदरा में अध्ययनरत 11वीं के छात्रों की विद्यालय में सिलेबस की पढ़ाई के साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की अग्रिम तैयारी करायी जाती है. इंजीनियरिंग व मेडिकल की अग्रिम तैयारी के लिए राजस्थान में स्थित कोटा सहित देश के अन्य नामचीन संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन क्लास कराये जाते हैं, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ आगे की तैयारी कर सकें. = सफाई व भोजन की जिम्मेदारी जीविका दीदी के कंधों पर कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र विगत वर्ष मैट्रिक परीक्षा में टाॅप टेन में अपनी जगह बनाये थे. इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए मुफ्त में खाने व रहने की व्यवस्था सरकार द्वारा दी जाती है. विद्यालय की साफ-सफाई व भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी जीविका दीदी के कंधों पर दी गयी है. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी चौबे ने कहा कि कुदरा आवासीय विद्यालय में पढ़ाई के साथ 11वी व 12 वीं के छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व स्नातक में देश के अच्छे यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए ऑनलाइन तैयारी करायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है