14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री ने लाभुकों को सौंपा लाखों रुपये का चेक

कैमूर न्यूज : निर्माण व मनरेगा मजदूरों के लिए मुख्यालय में विशेष कैंप का आयोजन

कैमूर न्यूज : निर्माण व मनरेगा मजदूरों के लिए मुख्यालय में विशेष कैंप का आयोजन

भभुआ.

बुधवार को जिला मुख्यालय के लिच्छवी भवन में बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में निर्माण एवं मनरेगा श्रमिकों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें श्रमिकों के निबंधन से लेकर दुर्घटना आदि मदों में 50 लाभुकों को दो लाख से लेकर 10 हजार रुपये का चेक मंत्री के माध्यम से वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हित में सरकार बिहार शताब्दी और संगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी कई योजनाओं का संचालन करा रही है, ताकि श्रमिकों और कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मंडविया से मिलकर श्रमिकों के कल्याण संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात हुई है. बिहार के बहुत से श्रमिक अन्य राज्यों में काम करते हैं, पर उन राज्यों में बिहार के श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. इसके लिए मैंने पैन इंडिया पोर्टल बनाने का भी सुझाव दिया है. मंत्री ने श्रम विभाग के सभी अधिकारियों को श्रमिक कल्याण योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

विशेष कैंप में मजदूरों का किया निबंधन

बुधवार को जिला मुख्यालय में लगाये गये विशेष कैंप में मजदूरों को श्रम विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं और निबंधन कराने की प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ 200 से अधिक निर्माण व मनरेगा मजदूरों का निबंधन भी किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 48 छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया गया. कैंप में बिहार शताब्दी और संगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद, मजदूरों के स्वाभाविक मृत्यु होने के बाद से संबंधित आश्रितों को चेक के माध्यम से अनुदान राशि वितरित की गयी. इस तरह निर्मल श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा सहायता अनुदान राशि भी वितरित की गयी. इस कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे संतोष सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जयसवाल, हम पार्टी के किशन मौर्य, श्रम अधीक्षक कैमूर चंदन कुमार आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें