नौशाद को बर्थडे पार्टी में बुलाकर ले जाने वाले लालू और विशाल गिरफ्तार
शुक्रवार की रात फकराबाद में डांसरों के साथ अपराधियों के बर्थडे पार्टी के बाद चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के रहने वाले निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र नौशाद अंसारी की हत्या उनके दोस्तों द्वारा षड्यंत्र कर करायी गयी
भभुआ कार्यालय. शुक्रवार की रात फकराबाद में डांसरों के साथ अपराधियों के बर्थडे पार्टी के बाद चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के रहने वाले निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र नौशाद अंसारी की हत्या उनके दोस्तों द्वारा षड्यंत्र कर करायी गयी. नौशाद के पिता निजामुद्दीन अंसारी द्वारा चैनपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिक के मुताबिक फकराबाद में अमित राम के बर्थडे की पार्टी है, इसके लिए बुलाने नरांव गांव का लालू राम और मुड़ी का विशाल कुमार आया था. पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है नौशाद की हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले प्यारेलाल बिंदु उर्फ नेता, फकराबाद के अमित राम, नरांव के लालू राम व मुड़ी के विशाल द्वारा मिलकर की गयी है. पुलिस द्वारा नौशाद के पिता निजामुद्दीन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर लालू राम व विशाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. निजामुद्दीन ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि तीन जनवरी की रात 10:00 बजे लालू और विशाल अपनी बाइक से नौशाद को बुलाने के लिए उसके गांव आये थे. उन्होंने उनके सामने नौशाद को कहा कि फकराबाद में अमित के जन्मदिन की पार्टी है, उसी में चलना है. इसके बाद नौशाद उन लोगों के साथ एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर फकराबाद चले गये. चार तारीख की सुबह में हमें और सूचना मिली कि नौशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उक्त सूचना के बाद जब भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद में घटनास्थल पर गया, तो पता चला कि घटनास्थल से पुलिस को गोली का दो खोखा और एक बाइक मिली है. उसके बाद जब मैं फकराबाद में गया तो वहां के लोगों द्वारा बताया गया कि वह सामुदायिक भवन में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें डांसरों को बुलाया गया था. कार्यक्रम के दौरान ही नौशाद से फकराबाद के अमित व लक्ष्मणपुर के प्यारेलाल बिना उर्फ नेता से विवाद हो गया था, जिसके बाद प्यारेलाल ने वहीं पर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी थी. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद जब वहां से नौशाद निकला, तो सच में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मेरी बेटे की हत्या प्यारेलाल उर्फ नेता, अमित राम, विशाल कुमार व लालू राम सहित अन्य द्वारा मिलकर की गयी है. = मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिंद व अमित अभी पुलिस पकड़ से बाहर नौशाद हत्याकांड में मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता व फकराबाद का अमित राम जिसकी बर्थडे पार्टी थी, वह घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस के प्राथमिक अनुसंधान में जो तथ्य सामने आया है उसके मुताबिक प्यारेलाल उर्फ नेता द्वारा ही नौशाद की गोली मारकर घटनास्थल पर हत्या की गयी है. उक्त घटनाक्रम में गोली मारने वाले से लेकर जिस युवक नौशाद की हत्या हुई है उन सभी का आपराधिक इतिहास है. नौशाद खुद दो बार लूट के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, प्यारेलाल उर्फ नेता भी चैनपुर थाना के तीन आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. फकराबाद का अमित भी लूट के मामले में पहले जेल जा चुका है. इसके अलावा विशाल भी रामगढ़ थाना में आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. कुल मिलाकर अभी तक हत्या के मामले में पांच लोगों का नाम सामने आया है. इसमें हत्या किये गये युवक समेत हत्या में शामिल सभी युवकों के ऊपर कैमूर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मामला दर्ज है. = क्या कहते हैं एसपी एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि उक्त हत्या के मामले में नामजद चार लोगों में से दो लालू व विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य दो आरोपित प्यारेलाल व अमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा अनुसंधान में एक और युवक का नाम सामने आ रहा है, उसकी भी संलिप्तता सामने आती है तो उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है